सनी देओल (Sunny deol) की दहाड़ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर देखने के लिए मिल रही है। ‘गदर 2’ से एक्टर ने ना केवल इंडियन बॉक्स ऑफिस बल्कि दुनियाभर में बवाल काट दिया है। फिल्म ने इंडिया में केवल 9 दिन में ही 300 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इस मूवी के जरिए तारा सिंह और सकीना को लोगों से वही प्यार मिला है, जो 22 साल पहले मिला था। इस उनके डूबते करियर की नइय्या बताया जा रहा है। पिछले काफी समय से उनकी कोई भी फिल्म आई तो वो फ्लॉप साबित हुई। ऐसे में ‘गदर 2’ की सफलता के बाद वो अपनी एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म के सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं।
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। सनी देओल ने 90 के दशक में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है, जिसमें ‘गदर’, ‘घातक’, ‘बॉर्डर’ और ‘घायल’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। ‘गदर 2’ की सफलता के बाद अब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ‘बॉर्डर 2’ की तैयारी शुरू हो गई है। ‘बॉर्डर’ इंडियन सिनेमा की ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर रही है। इसमें सनी पाजी ने मेजर कुलदीप सिंह चांद का रोल प्ले कर काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी। अब इसके सीक्वल की तैयारी शुरू हो गई है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसमें 1971 के भारत-पाक युद्ध की कहानी को दिखाया जाएगा। इसे जेपी दत्ता और उनकी बेटी निधि दत्ता द्वारा निर्मित किया जाएगा। हालांकि, फिल्म को लेकर अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट बाकी है।
क्यों हिट हुई सनी देओल की ‘गदर 2’?
अगर सनी देओल की ‘गदर 2’ की हिट की बात की जाए तो इसने उनके डूबते करियर को संभाला है। अब इसकी हिट क्यों हुई तो इसके कई फैक्टर है। लेकिन असल वजह तारा सिंह और सकीना हैं। दरअसल, 2001 में जब ‘गदर’ रिलीज हुई थी तो ये ब्लॉकबस्टर रही थी। इसमें तारा और सकीना की लव स्टोरी को काफी पसंद किया गया था। ये ऐक्शन से भरपूर थी। ऐसे में लोग उसी तारा सिंह और सकीना को 22 साल बाद फिर से देखना चाहते थे, वो उस पल को एहसास करना चाहते थे जब ‘गदर’ ब्लॉकबस्टर रही थी। ‘गदर 2’ में कोई खास स्टोरी और सनी देओल के डायलॉग्स, ज्यादा स्क्रीन स्पेस नहीं थे। लेकिन लोग केवल तारा सिंह और सकीना को देखने गए।
डूबती नैय्या बचा पाएंगे सनी देओल?
‘गदर 2’ की सक्सेस के बाद मेकर्स ने सनी देओल पर एक बार फिर से दांव लगा दिया है। ‘बॉर्डर 2’ से सनी पाजी के करियर और ‘गदर 2’ की सफलता को भुनाने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि एक्टर अपनी 90s की ब्लॉकबस्टर फिल्मों से करियर को बूस्ट अप करना चाहते हैं? ये तो अब ‘बॉर्डर 2’ के ऐलान और रिलीज के बाद ही साफ हो पाएगा कि सनी इन फिल्मों से अपनी डूबती नैय्या को बचा पाते हैं या नहीं?
‘गदर 2’ से पहले इस हिट फिल्म का बनाया था सीक्वल
आपको बता दें कि ‘गदर 2’ की सक्सेस से पहले सनी देओल अपनी एक और 90s की ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल कर चुके हैं। वो ‘घायल’ के दूसरे पार्ट ‘घायल: वन्स अगेन’ में नजर आए थे। इसे लेकर काफी क्रेज था, लेकिन रिलीज के बाद दर्शकों से उसे वो प्यार नहीं मिला था, जो ‘घायल’ को मिला था। फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।
गौरतलब है कि सनी देओल का करियर पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है। वो ‘यमला पगला दीवाना’, ‘यमला पगला दीवाना 2’, ‘चुप’, ‘ब्लैंक’, ‘भैयाजी सुपरहिट’, ‘पोस्टर बॉयज’ और ‘घायल वंस अगेन’ जैसी फिल्मों से जोरदार कमबैक करना चाहे मगर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गईं और उनकी वापसी कुछ खास नहीं हो पाई। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि ‘गदर 2’ के बाद ‘बॉर्डर 2’ से वो अपने करियर को बूस्ट अप कर पाते हैं या नहीं।