जाने – माने बॉलीवुड अभिनेता और पंजाब के गुरदासपुर से सांसद सनी देओल से उनके फैंस एक जुड़ाव सा महसूस करते हैं। इसके पीछे की वजह है उनका प्रभावशाली व्यक्तित्व और वो फिल्में जिनमें वो ऐसे किरदार निभाते हैं जिनसे दर्शक प्रभावित होते हैं। निजी ज़िंदगी में धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल सादगी के साथ अपना जीवन गुजारते हैं। वो बॉलीवुड की ग्लैमरस पार्टियों से दूर रहते हैं और परिवार के साथ ही अधिकतर वक्त बिताते हैं।
माता – पिता से है बेहद लगाव- सनी देओल को अपने माता – पिता से बेहद लगाव है। वो अक्सर अपना खाली समय उन्हीं के साथ व्यतीत करना पसंद करते है। आपको बता दें कि धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं। धर्मेंद्र जब 19 साल के थे तब 1954 में उन्होंने प्रकाश कौर से शादी की। प्रकाश कौर से धर्मेंद्र को चार बच्चे हुए – सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजीता। बाद में धर्मेंद्र ने ‘शोले’ में अपनी को- स्टार हेमा मालिनी से शादी कर ली, जिनसे उन्हें दो बेटियां हुईं, ईशा देओल और अहाना देओल। सनी अपनी मां प्रकाश कौर का भी पूरा ख्याल रखते हैं। सनी और बॉबी देओल, दोनों भाइयों में भी खूब प्रेम है।
दोनों सगी बहनें विदेश में हैं सेटल- सनी देओल की दोनों सगी बहनें विजेता और अजीता लाइमलाइट से दूर रहती हैं और अब विदेश में सेटल हो चुकीं हैं। अजीता की शादी फेमस राइटर किरण चौधरी से हुई है। शादी के बाद अजीता अपने पति से साथ कैलिफोर्निया में सेटल हो चुकी हैं। उनसे छोटी विजेता की शादी को लेकर कोई जानकारी नहीं है लेकिन वो भी अपनी बहन के साथ कैलिफोर्निया में ही रहती हैं।
सौतेली बहनें ईशा और आहना से सनी देओल का रिश्ता- सनी देओल का अपनी दोनों सौतेली बहनों के साथ बड़ा खूबसूरत रिश्ता है। जब धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी कर ली थी, उनके बच्चे भी हो गए थे लेकिन हेमा मालिनी या उनके बच्चों को धर्मेंद्र के पहले परिवार के घर में जाने की इजाजत नहीं थी।
नवभारत टाईम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ईशा देओल उस घर में सबसे पहले गई थीं और उनकी मदद की थी सनी देओल ने। सनी देओल ने जब बीजेपी जॉइन की थी तब ईशा देओल ने उन्हें बधाई दी थी। आहना ने जब नवंबर में जुडवां बच्चों को जन्म दिया था तब पूरे परिवार ने मिलकर खुशी मनाई थी।