बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। सनी देओल अक्सर फिल्मों के प्रमोशन से दूर ही रहते हैं। इसके अलावा सनी देओल ने कई इंटरव्यूज़ में कहा है कि एक्टर्स को शादियों में डांस नहीं करना चाहिए क्योंकि एक्टर का काम सिर्फ एक्टिंग करना है। साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिंह साब द ग्रेट’ के लिए सनी का बिल्कुल नया अंदाज सामने आया था।

सनी देओल ने फिल्म के लिए प्रमोशन भी खूब किया था और कई इंटरव्यूज़ में भी शामिल हुए थे। इसी क्रम में सनी देओल ने प्रभु चावला के साथ भी बातचीत की थी। इंटरव्यू के दौरान प्रभु चावला ने सनी से पूछा था, ‘आजकल सक्सेस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर तय होती है। आपको अब ये पसंद आता है कि कॉमेडी शो में जाना और फिल्मों का प्रमोशन करना।’ सनी देओल कहते हैं, ‘अब मार्केटिंग बहुत जरूरी भी हो गई है। मैं इसे काफी एन्जॉय भी कर रहा हूं।’

प्रमोशन करने पर क्या बोले सनी देओल: प्रभु चावला सनी को रोकते हुए कहते हैं, ‘जो चीजें पहले आपको पसंद नहीं आती थीं, वो अब अचानक क्यों कर रहे हैं। सीधी बात तो ये है कि फिल्मों से पैसा कमाना है। हर जगह जाकर ढिंढोरा तो पीट ही रहे हैं।’ सनी देओल इसके जवाब में कहते हैं, ‘मुझे पसंद नहीं था। मैंने जो मेहनत करके मैंने फिल्म बनाई है, मैं चाहता हूं कि जनता वो देखने जाए। अच्छी है तो वो चलेगी। मैं ढिंढोरा पीट रहा हूं क्योंकि लोग फिल्म देखने जाए।’

सनी देओल कहते हैं, ‘आपके जैसे ही पत्रकार ये लिख देते हैं कि सनी देओल को ये नहीं आता और वो नहीं आता। आज के ज़माने में प्रमोशन करना बहुत जरूरी है। क्योंकि लोगों को पता नहीं चलता कि आपकी कोई फिल्म आ रही है। आज भी हमारी फिल्में वही बन रही हैं। लेकिन पहले जैसे गाने नहीं हो पा रहे हैं। हम लोगों का स्वभाव बदल चुका है। हम पहले जैसी फिल्में बना भी नहीं पा रहे हैं।’

बता दें, सनी देओल की फिल्म ‘सिंह साब द ग्रेट’ 22 नवंबर 2013 को रिलीज हुई थी। फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था। सनी देओल के साथ लीड रोल में उर्वशी रौतेला और अमृता राव नज़र आई थीं। सिंह साब द ग्रेट ने 36 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।