CineGram: 29 जून 1984 को रिलीज़ हुई ऐतिहासिक रोमांटिक फ़िल्म ‘सोहनी महिवाल’ को 41 साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म का म्यूजिक और स्टारकास्ट कमाल के थे ही, साथ ही फिल्म एक हादसे की वजह से भी याद की जाती है। दरअसल इस फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म के एक्टर सनी देओल घायल हो गए थे।

असली तलवार से शूटिंग पड़ी थी भारी

सोहनी माहिवाल एक इंडो-रशियन को-प्रोडक्शन फिल्म थी और इसकी शूटिंग सोवियत रूस में चल रही थी। हिंदी वर्जन के डायरेक्टर थे उमेश मेहरा, और रूसी वर्जन को डायरेक्ट कर रहे थे लतीफ़ फ़ैज़ीयेव।

फिल्म में एक फाइट सीन था जिसमें सनी देओल और गुलशन ग्रोवर के बीच तलवारबाज़ी होनी थी। आमतौर पर इस तरह के सीन के लिए नकली या कार्डबोर्ड की तलवारें इस्तेमाल की जाती हैं। मगर डारेक्टर चाहते थे कि सीन असली लगे और उन्होंने असली धारदार तलवारें मंगा लीं।

‘अमिताभ का बेटा शूटिंग कर रहा’, जब अभिषेक बच्चन की शूटिंग देखने पहुंचे हजारों लोग- नवर्स एक्टर ने दिए 17 रीटेक्स

इस सीन को करने में गुलशन ग्रोवर बहुत नर्वस थे और शूटिंग के दौरान उनका संतुलन खो गया और जरा सी चूक में तलवार सीधा सनी देओल के अंगूठे पर लगी। खून का फव्वारा छूट पड़ा। सेट पर अफरा-तफरी मच गई। तुरंत सनी देओल को अस्पताल ले जाया गया।

बार-बार माफी मांगते रहे गुलशन ग्रोवर

अंगूठे से जब तेज़ी से खून बहने लगा तो गुलशन ग्रोवर घबरा गए। वे बार-बार सनी देओल से माफ़ी मांगते रहे। उन्हें लगने लगा कि शायद अब उन्हें इस फिल्म से बाहर कर दिया जाएगा।

मगर सनी देओल ने समझदारी दिखाई, उन्होंने गुलशन ग्रोवर पर ना ही गुस्सा किया और ना ही इस बारे में कोई शिकायत की। उन्हें पता था कि ये गलती से हुआ है।

डॉक्टर्स ने सनी देओल को टेटनस का इंजेक्शन लगाया और एंटीबायोटिक्स दी और पट्टी लगाई। कुछ दिन अस्पताल में रुककर वे वापस आ गए। सनी तो उसी दिन दोबारा शूटिंग करने को कह रहे थे, मगर डॉक्टर्स ने उन्हें मना कर दिया।

13 साल 8 फिल्में, सभी रहीं फ्लॉप, फिर बॉयफ्रेंड की मौत ने पहुंचा दिया जेल, सबकुछ हुआ खत्म, पहचानिए कौन?

गुलशन ग्रोवर ने एक इंटरव्यू में माना कि वे उस वक्त बहुत ज्यादा डर गए थे, उन्हें लग रहा था कि निर्देसक अब उन्हें फिल्म से बाहर कर देंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उल्टा टीम ने उन्हें समझाया कि कोई बात नहीं ये सिर्फ एक चूक थी।

‘सोहनी महिवाल’ के गाने खूब पसंद किए गए। फिल्म के गानों का म्यूजिक अनु मलिक ने दिया था वहीं आनंद बक्शी ने फिल्म के गाने लिखे थे। इस फिल्म में आशा भोसले, अनवर और शब्बीस कुमार जैसे सिंगर्स ने गाने गाए थे।

रूस में जीनत अमान का काफी क्रेज था, इस वजह से इस फिल्म में उनका एक कैमियो भी रखा गया था।

शेफाली जरीवाला ने मौत के कुछ घंटे पहले ली थी स्किन ट्रीटमेंट की ड्रिप, दोस्त ने किया शॉकिंग खुलासा

जीनत अमान इससे पहले ‘अलीबाबा और 40 चोर’ जैसी इंडो-रशियन फ़िल्म में काम कर चुकी थीं, जिससे उनकी सोवियत यूनियन में फैन फॉलोइंग काफ़ी बढ़ गई थी। इसी लोकप्रियता के की वजह से निर्देशक ने ज़ीनत अमान के लिए एक नया किरदार ही स्क्रिप्ट में जोड़ा था।