सनी देओल अकसर अपने पिता और लेजेंड स्टार धर्मेंद्र की तारीफ करते दिखते हैं। ऐसे में एक बार सनी देओल ने एक शो में अमिताभ बच्चन का नाम लेते हुए धर्मेंद्र से उनकी तुलना की थी। साथ ही सनी देओल ने कहा था कि ‘पापा से बड़ा कोई लेजेंड नहीं है।’ दीपक चौरसिया को इंटरव्यू देते हुए सनी देओल ने इस बात का जिक्र किया था। सनी देओल ने कहा था- ‘हमारे काम ने ही हमें बनाया है। पापा से बड़ा कोई लेजेंड है, मुझे नहीं लगता। न ही उनके जैसा कोई लेजेंड हो सकता है।’

सनी ने आगे कहा था- ‘चाहे अमित जी हों या कोई भी खान्स हो। पापा से बड़ा कोई लेजेंड नहीं। वही एक एक्टर हैं, एक ऐसे आदमी हैं जो लोगों के दिलों में ऐसे बैठे हुए हैं कि हर एक्टर चाहता है कि कोई हमें इस तरह से क्यों नहीं चाहता है? लेकिन वो इतना प्यार नहीं पा रहे।’

धर्मेंद्र कई बार अपने इंटरव्यूज में बता चुके हैं कि उन्होंने अपने करियर के दौर में कभी भी नंबर 1 बनने की कोशिश नहीं की। धर्मेंद्र ने बताया था कि वह कभी भी सुपरस्टार बनने की रेस में शामिल नहीं हुए। ऐसे में सनी ने आगे कहा था- ‘खास तौर पर जब पापा किसी चीज के पीछे इतना भागे नहीं। फिर भी उन्होंने सब पाया। दर्शकों का इतना प्यार मिला। जिस तरह के वे इंसान हैं, वे जैसे एक्टर हैं उनका जैसा काम है, जितनी भी उनकी फिल्में रही हैं मेरे हिसाब से आज के जमाने में ऐसा कोई एक्टर नहीं है जिनकी पुरानी फिल्में इतनी पसंद की जाती हों। जैसे पापा ने सत्यकाम, फिर चुपके-चुपके की।’

सनी देओल ने आगे एंकर से ही पूछना शुरू कर दिया था- ‘पापा ने अलग-अलग तरह की उस जमाने में फिल्में कीं, जो कि बहुत सक्सेसफुल रहीं। मैं जानना चाहूंगा ऐसा कोई एक्टर है जिसकी इतनी सक्सेसफुल फिल्में रही हों? कोई नहीं है।’