बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। साल 1961 में रिलीज हुई फिल्म ‘शोला और शबनम’ में धर्मेंद्र की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। फिल्म सुपरहिट हुई थी, लेकिन इसका एक सीन धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल को पसंद नहीं आया था। सनी इससे काफी नाराज भी हो गए थे और गुस्से में आकर धमकी तक दे डाली थी।
धर्मेंद्र ने टीवी शो ‘डांस इंडिया डांस’ में ये किस्सा सुनाया था, ‘सनी जब पैदा हुआ तो बहुत खूबसूरत बच्चा था। बिल्कुल उगते सूरज की तरह तो इसके चेहरे को देखकर इसका नाम सनी रख दिया गया। सनी बहुत शर्मीला था और गुस्से वाला भी था। मेरी फिल्म शोला और शबनम रिलीज हुई थी तो उसमें एम. राजन मुझे हिट करता है। राजन मेरा बहुत अच्छा दोस्त भी था और मुझे मिलने के लिए घर पर आया।
पिता के समझाने पर भी गुस्सा नहीं हुआ शांत: धर्मेंद्र ने आगे बताया, ‘एम. राजन को देखने के बाद सनी देओल को गुस्सा आ गया। मैंने देखा वो बाहर बहुत गुस्से में घूम रहा है। मैंने कहा कि सनी क्या हो गया ऐसे क्या हो गया? तो सनी ने मुझे कहा कि उसने आपको मारा था तो मैं उसको मारूंगा। मैंने सनी को समझाया कि बेटा वो फिल्म थी उसमें ऐसे करना होता है। एम. राजन वैसे मेरा बहुत अच्छा दोस्त है। बहुत समझाने के बाद भी सनी का गुस्सा शांत नहीं हुआ।’
पेट्रोल पंप पर गुंडों से भिड़ गए थे सनी देओल: बॉबी देओल ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में बताया था, ‘सनी देओल की पहली फिल्म बेताब की शूटिंग हो रही थी। भइया की पेट्रोल पंप पर चार गुडों से लड़ाई हो गई थी तो ये अकेले ही उन सबसे भिड़ गए थे। भइया के साथ कार में कुछ दोस्त भी बैठे हुए थे, लेकिन कोई भी बाहर नहीं निकला। इन्होंने अकेले ही सबको अकेले मारा।’ कपिल शर्मा इस जवाब के बाद पूछते हैं तो क्या आपने कभी सनी देओल के नाम पर लोगों को डराया है तो वो कहते हैं, ‘बिल्कुल नहीं। मैंने तो कभी पापा का नाम भी नहीं लिया।’