‘गदर 2’ की अपार सफलता के बाद भी सनी देओल इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि उनकी फिल्म और उन्हें लोगों का इतना प्यार मिल रहा है। 11 अगस्त को रिलीज हुई Gadar 2 ने 3 हफ्तों में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सनी देओल फैंस के प्यार के लिए आभारी हैं, इतना ही नहीं इतना अच्छा रिस्पॉन्स पाकर वह भावुक हो गए।

दरअसल सनी देओल रजत शर्मा के शो ‘आपकी अदालत’ में आने वाले हैं। सनी वाले एपिसोड के कुछ प्रोमो सामने आ चुके हैं, जिनमें वह जनता का प्यार देख भावुक होते नजर आ रहे हैं। प्रोमो में देखा जा सकता है कि शो के होस्ट सनी का कटघरे में स्वागत करते हैं और वहां बैठी जनता अपनी सीट से खड़े होकर जोरदार तालियों के साथ सनी देओल का स्वागत करती है। ये देख सनी अपने आंसू रोक नहीं पाते।

जब उनसे पूछा जाता है कि वह भावुक क्यों हो गए, इसपर सनी की आंख में दोबारा आंसू आ जाते हैं और वह कहते हैं, “जिस तरह ये लोग खुश हो रहे हैं जो मैंने किया है तो यकीन नहीं हो रहा है कि मैं इसके लायक हूं या नहीं।”

शर्मिले हैं सनी देओल

इसके अलावा भी अन्य प्रोमो सामने आये हैं। एक में होस्ट ने सनी से पर्सनल सवाल किया। उन्होंने पूछा, “धर्म जी आपको परिवार का साधू कहते हैं।” इसपर सनी हंसने लगे। रजत शर्मा ने आगे कहा, “धर्म जी ने आपके गाने ‘बादल यूं गरजता है’ के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था आपको अमृता को गले लगाना है, लेकिन आप ऐसा कर नहीं पाए थे।”

आपको बता दें कि सनी देओल और अमृता ने साल 1983 में फिल्म ‘बेताब’ से डेब्यू किया था। दोनों को लेकर खबर थी कि वह उस वक्त रिलेशनशिप में थे। हालांकि सनी देओल ने पूजा से शादी की और दोनों के 2 बेटे हैं, करण और राजवीर। वहीं अमृता ने सैफ अली खान से शादी कर ली थी और उनके भी दो बच्चे हैं। सारा और इब्राहिम। हालांकि अमृता अब सिंगल हैं और सैफ ने करीना कपूर से शादी कर ली है।