सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर चर्चा में हैं। ये 27 साल पहले साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म का सीक्वल है। फैंस की इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के सीक्वल में कुछ नए चेहरे नजर आने वाले हैं। इसमें सनी देओल के साथ ही वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकार दिखाई देंगे। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि फिल्म में सुनील शेट्टी की जगह उनके बेटे अहान शेट्टी की एंट्री हुई है।

बताया जा रहा है कि अहान शेट्टी इस फिल्म में सुनील शेट्टी की जगह हैं। सुनील शेट्टी ने ‘बॉर्डर’ में फौजी भैरव सिंह का रोल प्ले किया था, जिसके किरदार को फिल्म में शहीद दिखाया गया था। इस पर भैरव सिंह ने बाद में आपत्ति भी जताई थी कि वो जीवित हैं फिर भी उनके किरदार को फिल्म में मार दिया गया था। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि ‘बॉर्डर 2’ में अहान शेट्टी पिता की जगह दिखेंगे। इसकी ऑफिशियल पुष्टि हो गई है। सनी देओल ने अहान शेट्टी का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें उनका वॉयस ओवर है, ‘जिसे पार नहीं कर पाता दुश्मन, वो ना तो कोई लकीर है, ना दिवार ना खाई और क्या है ये बॉर्डर? बस एक फौजी और उसके भाई हैं। ‘

सनी देओल बोले- विरासत को आगे ले जाने का वक्त आ गया

इसके साथ ही सनी देओल ने जेपी दत्ता के 75वें जन्मदिन के मौके पर एक पोस्ट भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने ‘बॉर्डर’ के सेट से पुरानी तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर 27 साल पुरानी है। इस साझा करने के साथ ही एक्टर ने कहा कि विरासत को आगे ले जाने का वक्त आ गया है। सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में एक्टर को जेपी दत्त के साथ फौजी की ड्रेस में देखा जा सकता है।

इस दिन रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’

बहरहाल, अगर सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की बात की जाए तो इसे 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। फिल्म अपनी स्टोरी के साथ-साथ स्टारकास्ट को लेकर काफी चर्चा में है। इसमें दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन जैसे नए चेहरे दिखाई देंगे। तीसरी एंट्री अहान शेट्टी की है। आयुष्मान खुराना की एंट्री को लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे लेकिन, ये खबर सच्ची नहीं निकली। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं।