‘गदर 2’ एक्टर सनी देओल 19 अक्टूबर को 66 साल के हो गए हैं। वह बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के बड़े बेटे हैं। सनी इस वक्त अपनी फिल्म ‘गदर 2’ के लिए सुर्खियों में हैं। उनकी ये फिल्म भारत में 620 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। सनी देओल भाजपा सांसद हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब सनी ने कहा था कि अगर वह पॉलिटिक्स में आए तो उनके पिता धर्मेंद्र उन्हें घर से निकाल देंगे। साल 2013 में सनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर वह पॉलिटिक्स में गए तो उनके पिता उनसे नाता तोड़ देंगे। कुछ साल बाद इस इंटरव्यू को लेकर लल्लनटॉप में सनी से सवाल किया गया कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा था?

इसपर सनी ने कहा कि वह ऐसे परिवार से नहीं हैं, जो राजनीति में हो। लेकिन जीवन का कुछ नहीं पता आपको कहां ले जाए। सनी ने बताया कि वह हमेशा से राजनीति ज्वाइन करना चाहते थे। लेकिन वह आगे नहीं बढ़ते थे। लेकिन ऐसा वक्त आ जाता है और इंसान निर्णय ले लेता है।

ये सनी का पुराना इंटरव्यू है, लेकिन अब उनका इरादा कुछ और ही है। सनी ने अब राजनीति छोड़ने का मन बना लिया है। सनी ने कहा कि साल 2024 में होने वाले चुनाव में वह सियासी मैदान में नहीं उतरेंगे।

आपको बता दें कि सनी अपने पिता धर्मेंद्र के बेहद करीब हैं। कुछ दिनों पहले वह अपनी मां और पिता के साथ यूएस ट्रिप पर भी गए थे। सनी अक्सर अपने पिता के साथ तस्वीर भी शेयर करते रहते हैं। इतना ही नहीं एक्टर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में ये भी बताया कि कई बातें ऐसी हैं जो उनके पिता को नहीं मालूम हो पातीं।

सनी ने शराब पीने की आदत को लेकर बात की थी। इस दौरान उनका छोटा बेटा भी उनके साथ मौजूद था। सनी ने कहा था कि उनके घर का माहौल ऐसा है जहां बड़ों से शर्म का पर्दा किया जाता है। उन्होंने अपने पिता से किया और अब उनके साथ भी वैसे ही रहते हैं।