सनी देओल (Sunny Deol) को बॉलीवुड में एक्शन हीरो के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और अच्छा खासा नाम कमाया है। उन्होंने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों पर अलग ही छाप छोड़ी है। रील लाइफ में एक्टर ने शानदार किरदार प्ले किए, जिसकी छाप दर्शकों के दिलों पर पड़ी। उनके गुस्सैले किरदार और अंदाज का असर कई बार रियल लाइफ में भी देखने के लिए मिला है। ऐसे में अब इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) ने उनसे जुड़ा किस्सा सुनाया है। चलिए बताते हैं आखिर फिल्ममेकर ने क्या कहा…?

दरअसल, इम्तियाज अली ने हाल ही में ‘द लल्लनटॉप’ से बात की। इस दौरान उन्होंने खुद से और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी दिलचस्प बातें की। फिल्ममेकर ने बताया कि जब वो अपनी फिल्म के लिए भटक रहे थे और अभय देओल के साथ उसमें काम करना चाहते थे तब कैसे एक्टर ने उनकी मदद की थी। साथ ही जब लोगों को पता चला तो इस पर सबने क्या रिएक्ट किया था?

इंटरव्यू में बात करते हुए इम्तियाज अली ने बताया कि वो इधर-उधर की ठोकरें खा रहे थे। फिर सनी देओल के खान बात पड़ी कि अभय कोई फिल्म प्लान कर रहे हैं। इसके बाद इम्तियाज को सनी देओल ने बुलाया और इसके बारे में पूछा गया। जब लोगों को इसके बारे में पता चला तो लोगों ने इम्तियाज को काफी डराया और कहा कि ये तो ऐक्शन हीरो हैं। एंग्रीमैन हैं। लोगों ने फिल्ममेकर से कहा कि वो ऐसी फिल्म की कहानी एक्टर को सुनाने जा रहे हैं, जिसमें हीरो ही थप्पड़ खा रहा है तो ये तो बात सही नहीं है।

सनी देओल के बारे में लोगों ने कही ये बातें

इम्तियाज ने आगे बताया कि सनी के लिए कहा गया कि वो फिजिकली काफी स्ट्रॉन्ग हैं अगर गुस्से में उन्होंने थप्पड़ मार दिया तुमको तो क्या होगा? मेकर कहते हैं कि वो इससे पहले किसी से मिले भी नहीं थे। वो टीवी में थे और इस दौरान एक्टर्स को केवल दूर से देखा था लेकिन मिला नहीं। लेकिन जब उन्होंने सनी देओल से मिलने का फैसला किया तो सोचा कि फिल्म कहानी बताएंगे अगर उन्हें पसंद आएगी तो काम करेंगे वरना नहीं। ‘गदर’ एक्टर ने उन्हें होटल में मिलने के लिए बुलाया। उन्होंने कहानी सुनी। बहुत आराम से इस पर बात की और उन्हें ये पसंद भी आई। इम्तियाज कहते हैं कि उनका ये जेस्चर उन्हें काफी पसंद आया। जैसा लोगों ने बताया था ऐसा कुछ भी नहीं था। एक्टर ने उनके बारे में कुछ भी नहीं पूछा।

सनी देओल की वजह से बन पाई इम्तियाज अली की फिल्म

निर्देशक इम्तियाज अली का मानना है कि उनकी पहली फिल्म अगर बन पाई तो सिर्फ सनी देओल की वजह से। उनकी पहली फिल्म ‘सोचा ना था’ थी। इसे एक्टर ने प्रोड्यूस किया था। इम्तियाज आज भी इसके लिए उनका प्रकट करते हैं और उनका मानना है कि वो ऐसे एक्टर हैं, जो कहते हैं कि उनके लिए फिल्म बनाई जाए।