बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इस वक्त ‘गदर 2’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं। उनकी ये फिल्म केवल भारत ही नहीं दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा चुकी है। 65 साल की उम्र में सनी देओल ने साबित कर दिया कि उनके अंदर का हीरो आज भी जवान है। सनी फिट एक्टर्स में से एक हैं और सभी जानते हैं कि वह शराब या किसी प्रकार का कोई नशा नहीं करते। लेकिन हाल ही में सनी देओल ने बताया है कि उन्होंने शराब चखी है, लेकिन उन्हें पसंद नहीं आई। उन्हें समझ नहीं आता लोग इसे कैसे पीते हैं।
सनी ने बताया कि जब वह जवान थे तो लंदन में उन्होंने शराब पी थी और उन्हें समझ नहीं आया था कि लोगों को ये इतनी पसंद क्यों होती है। इन दिनों सनी देओल अपने बेटे राजवीर की फिल्म ‘दोनों’ का प्रमोशन कर रहे हैं।
Mashable India को दिए इंटरव्यू में सनी देओल ने शराब के सेवन को लेकर बात की। उन्होंने कहा, “ये नहीं कि मैंने ट्राई नहीं किया, जब मैं इंग्लैंड गया था तो मैंने सोसायटी का हिस्सा बनने के लिए ट्राई किया था लेकिन दारू का मुझे समझ ही नहीं आया कि इतनी कड़वी, ऊपर से बदबू इतनी गंदी है, ऊपर से सिर दुखता है तो क्यों पीते हैं? ये कोई मतलब नहीं है, इसलिए मैंने कभी नहीं किया।”
सनी के बेटे ने साझा किया अनुभव
सनी देओल के बेटे राजवीर ने भी किस्सा साझा किया। उन्होंने बीयर पीकर घर आने पर अपने पिता सनी के रिएक्शन की बात की। उन्होंने कहा, “डैड को पहली बार तब पता चला था, जब मैं केवल एक बीयर पीकर घर आय़ा था। डैड सो रहे थे और मैं कुछ उठाने जा रहा था, क्योंकि मेरा चार्जर उनके बेड के पास छूट गया था, मैंने उनका चार्जर ले लिया और उन्हें लग मैंने शराब पी हुई है। उन्हें उस एक बीयर की बदबू आ गई और उसके बाद….”
सनी देओल से पूछा गया कि क्या उन्हें ये किस्सा याद है? इसपर एक्टर ने कहा, “मुझे नहीं पता कब मेरे दोनों बेटों ने शराब पीना शुरू कर दिया। मेरे परिवार में ये हमेशा से रहा है। मेरे पिता को मेरे बारे में कई चीजें नहीं पता, इस तरह बच्चे थोड़े अनुशासित रहते हैं। एक बच्चा वही करेगा जो उसे करना है। मैं एक स्ट्रिक्ट फैमिली से आता हूं, लेकिन मुझे जो करना था मैंने किया लेकिन मुझे शराब कभी पसंद नहीं आई।”