कश्मीर का खूबसूरत पहलगाम अपनी खूबसूरती और हसीन वादियों के लिए जाना जाता है। कश्मीर को बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों के लिए सबसे बेहतरीन लोकेशन मानी जाती है। अक्सर बॉलीवुड फिल्मों के गाने कश्मीर में शूट होते हैं और कई ऐसे बॉलीवुड गाने हैं जो कश्मीर के पहलगाम की खूबसूरत वादियों में शूट हुए हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही गाने के बारे में बताने वाले हैं।

सनी देओल और अमृता सिंह की डेब्यू फिल्म ‘बेताब’ साल 1983 में रिलीज हुई थी। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी और ये सुपरहिट हुई। इस फिल्म की सफलता ने रातों-रात सनी देओल और अमृता सिंह का स्टार बना दिया था। इस फिल्म के गाने भी सुपरहिट हुए थे, एक गाना आपको याद होगा- जब हम जवां होंगे जाने कहां होंगे… ये खूबसूरत गाना कश्मीर के पहलगाम में ही शूट हुआ है।

धर्मेंद्र ने घर पर लिया था सनी देओल का ऑडिशन

धर्मेंद्र ने फिल्म बेताब के जरिए अपने बेटे सनी देओल को बॉलीवुड में लॉन्च किया था। एक पुराने इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने बताया था कि फिल्म के लिए उन्होंने बेटे सनी का बकायदा ऑडिशन लिया था। सनी को इमोशनल सीन करना था और कैमरा चल रहा था। धर्मेंद्र ऑडिशन देखकर हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हुआ कि ये उनका बेटा है। वो इतना नैचुरल था कि धर्मेंद्र ने तय कर लिया था कि सनी को बेताब से लॉन्च किया जाएगा।

‘ढाई किलो के हाथ वाला फर्जी देशभक्त’, पहलगाम अटैक पर सनी देओल के पोस्ट से भड़के लोग, पहले किया था पाकिस्तानी एक्टर्स का सपोर्ट

अमृता सिंह ऐसे हुई थीं फाइनल

फिल्म के निर्देशक राहुल रवैल ने बताया कि शुरू में अमृता सिंह ये फिल्म नहीं करना चाहती थीं। रियल लाइफ में अमृता बोल्ड और मॉडर्न थीं जबकि फिल्म में उनका किरदार मासूम और नर्म था। मगर जब उनका स्क्रीन टेस्ट हुआ तो लोगों को यकीन हो गया कि वो इस फिल्म के लिए सही चॉइस हैं।

शूटिंग के दौरान झगड़ते रहते थे सनी देओल और अमृता सिंह

इस फिल्म के इंटरव्यू के दौरान सनी और अमृता ने खुलासा किया था कि दोनों की बहुत बहस होती थी, सनी शांत स्वभाव के थे जबकि अमृता सिंह चुलबुली थीं। अमृता ने एक इंटरव्यू में कहा था, “सनी मुझे हर सीन से पहले डांट देते थे कि ‘सीरियस रहो’, और मैं हंसने लगती थी!”

गोल्ड रेट हुआ 1 लाख के पार तो शक्ति कपूर की हुई ‘बाबा वेंगा’ से तुलना, 35 साल पुराना वीडियो वायरल

फिल्म के नाम पर पड़ा था बेताब वैली का नाम

ये फिल्म कश्मीर में शूट हुई थी, और इस फिल्म की लोकप्रियता इतनी थी कि वहां की एक वैली को ‘बेताब वैली’ नाम दिया गया। कश्मीर के पहलगाम के पास ये बेताब वैली मौजूद है और एक मशहूर टूरिस्ट स्पॉट है।

जब हम जवां होंगे गाने के दिलचस्प किस्से

जब हम जवां होंगे गाना सुपरहिट रहा और स्कूल-कॉलेज के फेयरवेल का ये एंथम बन गया था, लोग ये गाना एक-दूसरे को डेडीकेट करके गाते और सुनाते थे। गाने की रिकॉर्डिंग करते हुए लता मंगेशकर ने कहा था कि इस गाने में आज के बच्चों का दर्द और उम्मीद है।

देश रो रहा और ये कपल कंटेंट में बिजी’, पहलगाम आतंकी हमले के बाद शोएब इब्राहिम-दीपिका कक्कड़ पर भड़के लोग