बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड बिजनेसमैन संजय कपूर का इसी साल जून में निधन हो गया था। वह अपने पीछे 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़ गए, जिसे लेकर अब विवाद चल रहा है। संजय की तीसरी वाइफ प्रिया सचदेव और एक्स वाइफ अभिनेत्री करिश्मा कपूर के बच्चों के बीच इस संपत्ति को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही है। हालांकि, यह मामला अभी कोर्ट में है और इसी बीच अब दिवंगत बिजनेसमैन की बहन का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए हैं।

संजय कपूर की बहन मंधीरा कपूर स्मिथ ने हाल ही में पत्रकार विक्की लालवानी के साथ बातचीत की है, जिसमें उन्होंने प्रिया पर संजय और करिश्मा की शादी टूटने में योगदान देने का आरोप लगाया है। मंधीरा ने कहा कि प्रिया ने ही संजय और करिश्मा के रिश्ते में दरार डालने में भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 Collection: दूसरे दिन ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘कांतारा चैप्टर 1’, ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने तोड़े कई रिकार्ड्स

मंधीरा ने लगाए प्रिया पर आरोप

मंधीरा ने बात करते हुए कहा, “मैं प्रिया और संजय के बारे में तब से जानती थी, जब से वह फ्लाइट में मिले थे। मैं इससे खुश नहीं थी। लोलो (करिश्मा कपूर) और मेरे भाई संजय के बीच उस समय सब अच्छा था। कियान का जन्म हो चुका था और मेरा भाई अपने बच्चों को लेकर प्रोटेक्टिव था, वह उन्हें बहुत प्यार करता था।

मुझे लगता है कि किसी महिला के लिए यह बहुत गलत बात है कि वह उस महिला के प्रति संवेदनशील न हो, जिसने अभी-अभी बच्चा जन्म दिया हो। किसी फैमिली में आकर उसे तोड़ना बहुत गलत है। मैं यहीं पर बात खत्म करना चाहूंगी। मुझे लगता है कि दुनिया समझ रही है कि मैं क्या कहना चाह रही हूं। आप एक खुशहाल शादी को नहीं तोड़ सकते। उस खुशहाल शादी को, जो एक परिवार को जोड़े रखने की कोशिश कर रही हो।”

मंधीरा ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा, “जब आप देख रहे हैं कि दो बच्चे हो गए, तो आप उस आदमी को शादी संभालने के लिए कहते हैं, न कि उसकी शादी बर्बाद कर देते हैं और लोलो इसकी हकदार नहीं थी। लोलो भी इस शादी को चलाने के लिए बहुत मेहनत कर रही थी। उसे जो कुछ भी मिला, वह उसकी हकदार नहीं थी।”

पूरा परिवार था शादी के खिलाफ

करिश्मा कपूर की एक्स ननद ने बताया कि संजय कपूर और प्रिया सचदेव की शादी के खिलाफ पूरा परिवार था। मंधीरा ने कहा, “संजय ने मुझे कन्वेंस्ड किया कि आपको तो पता है कि क्या सही है, वह कैसी है। मैं अपनी मां, पिता और बहन-जीजा के साथ गोवा घूमने गई थी और पापा प्रिया के  खिलाफ थे। उनका कहना था कि संजय उससे शादी नहीं कर सकता। मैं उसका चेहरा नहीं देखना चाहता, वो बच्चे भी नहीं कर सकते। ये बात पापा ने एकदम साफ शब्दों में कही थी।”

इसके आगे उन्होंने कहा, “कोई भी उनकी शादी के पक्ष में नहीं था। कोई उनके साथ नहीं था, लेकिन मैंने भाई का साथ इसलिए दिया, क्योंकि मैं उससे प्यार करती हूं। लेकिन मेरे लिए, लोलो के बच्चे थे, उसके पास सबकुछ था। उन्हें इस शादी को सफल बनाना चाहिए था। उसे पति के साथ रहने की इजाजत दी जानी चाहिए थी।”

संजय की शादी में नहीं गई थीं बहनें

मंधीरा ने आगे बताया कि साल 2017 में जब संजय और प्रिया की शादी हुई, तो उसमें कोई शामिल नहीं हुआ था। मैं और मेरी बहन शादी में गए ही नहीं थे। मुझे पूरा यकीन था कि मेरे पापा इसके खिलाफ हैं और मैं इसका सपोर्ट नहीं करने वाली थी। अगर पापा यहां होते, तो यह सब होता ही नहीं। अगर वह यहां होते, तो प्रिया परिवार का हिस्सा नहीं होती। मेरी मां को जाना पड़ा, क्योंकि वह मेरे भाई के साथ रह रही थीं और वह इस बात से बहुत परेशान थीं कि हम नहीं आए, लेकिन मुझे लगता है कि हम इस बात को लेकर भी पूरी तरह क्लियर थे कि हम इसका सपोर्ट नहीं कर सकते, क्योंकि पापा ने उनसे बस यही कहा था कि शादी मत करना और बच्चे मत पैदा करना।”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 LIVE Updates: वीकेंड का वार में सलमान खान की बात सुन रोए मृदुल तिवारी, होस्ट लगाएंगे कुनिका की क्लास