सोना कॉमस्टार के चेयरमैन और बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड बिजनेसमैन संजय कपूर का इसी साल 12 जून को निधन हो गया। उनके अचानक ऐसे डेथ की खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया था। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया कि संजय का निधन लंदन में पोलो खेलते समय हुआ, जब उनके विंड पाइप में मधुमक्खी चली गई थी, जिसकी वजह से उन्हें हार्ट अटैक आ गया। हालांकि, बाद में उनकी मां ने कई सवाल उठाए और कहा कि मेरे बेटे की डेथ नेचुरल नहीं थी।

यहां तक कि सोना कॉमस्टार के चेयरमैन संजय 30 हजार करोड़ रुपये की मोबिलिटी टेक कंपनी के प्रमुख थे। उनके निधन के बाद से ही कंपनी के कंट्रोल को लेकर इंटरनेशनल लेवल जांच और पारिवारिक कलह चल रही है। इस कानूनी विवाद के बीच अब संजय कपूर की बहन मंधीरा कपूर ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने करिश्मा कपूर को अच्छी मां बताया।

फरहान अख्तर की फिल्म ‘डॉन 3’ का हिस्सा बनेंगे एक्टर कल पेन? ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ और TMKOC को लेकर कही ये बात

करिश्मा कपूर है अच्छी मां

हाल ही में एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में मंधीरा ने कहा, “वह (करिश्मा) एक मां हैं और बहुत अच्छी मां हैं। उन्होंने परिवार को एक रखने में बहुत अच्छा काम किया है और आप जानते ही हैं कि मैं इसके लिए उनकी तारीफ करती हूं। मुझे लगता है कि बच्चे उनके बहुत करीब रहे हैं और उनके बीच बहुत अच्छा रिश्ता है। उम्मीद है कि हम किसी तरह इसे आगे बढ़ा पाएंगे और परिवार को एक साथ रख पाएंगे, क्योंकि वह अपने बच्चों का ख्याल किसी अन्य मां की तरह रख रही हैं।”

इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या संजय की मौत के बाद वह करिश्मा के संपर्क में हैं, तो मंधीरा ने जवाब दिया, “हां, बिल्कुल। मुझे यकीन है कि वह प्रिया सचदेवा के भी टच में हैं। सच तो यह है कि हम सबके बीच अच्छे रिश्ते रहे हैं। बच्चे मां से मिलने आते रहे हैं। हम सब टच में हैं। इसका मतलब फैमिली में झगड़ा नहीं है।”

इसके साथ ही मंधीरा ने इस बात पर भी जोर दिया कि उनके दिवंगत भाई और करिश्मा के बच्चे हमेशा फैमिली का हिस्सा बने रहेंगे। इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मेरे माता-पिता अपने पोते-पोतियों से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं। समायरा और कियान हमेशा इस परिवार का एक अहम हिस्सा रहने वाले हैं। हमें उन पर बहुत गर्व है और हम उनसे बहुत प्यार करते हैं। मेरी मां उनसे बहुत प्यार करती हैं। मेरे भाई अपने बच्चों से बहुत प्यार करते थे। वे आते हैं, वे आकर मां से, हम सबसे मिलते हैं।

घर पर फायरिंग के बाद पहली बार सामने आया यूट्यूबर एल्विश यादव का रिएक्शन, दिया ये बयान