Trishala Dutt: संजय दत्त और ऋचा शर्मा की बेटी त्रिशाला दत्त इस वक्त काफी मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं। हाल ही में त्रशाला दत्त के बॉयफ्रेंड की अचानक डेथ हो गई। इसके बाद से त्रिशाला काफी दुखी और उदास हैं। अब सोशल मीडिया पर आए दिन त्रिशाला अपनी और अपने बॉयफ्रेंड की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। तो वहीं त्रिशाला के दोस्त और फॉलोअर्स उनके दुख को बांटने के लिए इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ होने की बात कह रहे हैं। त्रिशाला ने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ दिखाई दे रही हैं। अपने बॉयफ्रंंड को याद करते हुए त्रिशाला कैप्शन में लिखती हैं- ‘मिस यू’।
त्रिशाला ने अपने बॉयफ्रेंड का नाम जगजहिर नहीं किया है। इस वक्त वह काफी मायूस और टूटी हुई हैं। ऐसे में इन तस्वीरों के जरिए वह अपने प्यार को मिस कर रही हैं। त्रिशाला ने इससे पहले एक बहुत ही इमोशनल कर देने वाला पोस्ट फैंस के साथ शेयर किया था।
पोस्ट में त्रिशाला कहती दिखी थीं- ‘मेरा दिल बुरी तरह टूट चुका है। मुझे प्यार करने के लिए तुम्हें बहुत शुक्रिया। मुझे तुमने प्रोटेक्ट किया मेरी चिंता की। तुमने मुझे बहुत खुशियां दीं। मैं अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा खुश तुम्हारे साथ रही। मैं दुनिया की सबसे लकी लड़की हूं कि मैं तुमसे मिली। तुम मेरे अंदर हमेशा जिंदा रहोगे। तुमको हमेशा चाहती रहूंगी। मिस करती रहूंगी। जब तक हम फिर नहीं मिल जाते। हमेशा के लिए तुम्हारी।’ ‘
बता दें, त्रिशाला ने अपने पोस्ट में अपने बॉयफ्रेंड के नाम का कहीं भी जिक्र नहीं किया। उन्होंने लिखा- ‘आरआईपी, 1986 अक्टूबर 7- 2019 जुलाई 2।’
त्रिशाला को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही संजय दत्त की बेटी भी बॉलीवुड में कदम रखेंगी। सारा अली खान और त्रिशाला को लेकर साथ में ही खबरें आई थीं कि जल्द ही दोनों डेब्यू कर सकती हैं। ऐसे में सैफ अली खान की बेटी ने तो बॉलीवुड में पहले डेब्यू कर लिया।
बताते चलें, इससे पहले एक बार संजय दत्त ने एक पीसी में अपनी बेटी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कहा था कि वह चाहते थे कि त्रिशाला अपराध विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाए। संजय ने कहा था कि उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई-लिखाई में काफी वक्त और ऊर्जा लगाई और वह नहीं चाहते कि वह बॉलीवुड में आए।
संजय ने आगे कहा, “मैंने उसे अच्छे कॉलेज में पहुंचाने में काफी वक्त और ऊर्जा लगाई और उसने भी अच्छा प्रदर्शन किया। उसे अपराध विज्ञान में महारथ है…. मैं सोचता हूं कि वह यही करे, ये बड़ी चीज है।’