1 अक्टूबर 2024 को सुबह-सुबह खबर आई कि एक्टर गोविंदा ने रिवॉल्वर साफ करते हुए खुद के पैरों पर गोली मार ली। गोली लगी तो एक्टर ने सबसे पहले अपनी वाइफ सुनीता को कॉल किया। गोविंदा के ड्राइवर ने सुनीता को कॉल लगाया था और उस दौरान गोविंदा और उनकी वाइफ सुनीता के बीच क्या बात-चीत हुई। आइए बताते हैं।
एक पॉडकास्ट के दौरान सुनीता ने बताया, ”जिस दिन इसेको गोली लगी मैं सुबह उठकर मेडिटेशन पर बैठी थी, तो ये कलकत्ता जाने वाला था दुर्गा पूजा के लिए, तो अचानक से मेरे ड्राइवर का फोन आया, मैं फोन उठाती नहीं कभी जब मेडिटेशन पर बैठती हूं। तो उसने दो बार कॉल किया। तो शायद इसको गोली लगी तो इसने बोला होगा सुनीता को फोन लगाओ। तो मैंने पहले पूछा, ‘इसको मारा किसने।’ तो बोलता है ‘नहीं मैं गोली रख रहा था तो लग गया मेरे को।’ मैंने सोचा इसको कैसे अचानक से लग गया, मैंने इसको पूछा भी ‘बेटा तूने खुद ही मारा क्या?’ मैंने बोला लगा भी तो यहां पर, जहां लगना चाहिए था वहां नहीं लगा। तो बोलता है ‘खुश तो बहुत होगी तुम’, मैंने कहा- खुश तो तब होती जब सीने पर लगती बेटा।”
गोविंदा के साथ नहीं रहती हैं उनकी पत्नी
इसी पॉडकास्ट में गोविंदा की पत्नी सुनीता ने बताया कि वो गोविंदा के साथ नहीं रहती हैं। सुनीता ने कहा, हमारे पास दो घर हैं, एक बंगला है और एक अपार्टमेंट है। सुनीता ने बताया कि वो बच्चों के साथ फ्लैट में रहती हैं और गोविंदा बंगले में रहते हैं। सुनीता ने कहा कि गोविंदा काम में बिजी रहते हैं और देर से घर आते हैं वो बाहर दोस्तों के साथ देर तक बातें करते रहते हैं। उनके पास रोमांस का टाइम नहीं है। सुनीता ने कहा कि गोविंदा बहुत बातें करते हैं और मुझे लगता है ज्यादा बात करना अपनी एनर्जी वेस्ट करने जैसा है। इस दौरान सुनीता ने ये भी कहा कि एक आदमी पर कभी भरोसा मत करना, क्योंकि मर्द गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं। सुनीता ने कहा शादी के शुरुआती दिनों में वो खुद को सिक्योर समझती थीं, लेकिन अब नहीं।
सुनीता ने कहा अगले जन्म में उन्हें नहीं चाहिए गोविंदा जैसा पति
सुनीता ने कहा कि उनका भी मन करता है कि वो पति के साथ हॉलीडे पर जाएं, साथ में गली में गोलगप्पे खाएं। मैं भी सिंपल बनकर घूमना चाहती हूं लेकिन उनके पास टाइम नहीं है। मुझे याद नहीं पिछली बार हमने साथ में कौन सी मूवी देखी थी। हम साथ कहां घूमने गए थे। अगले जन्म में मुझे ऐसा पति नहीं चाहिए। सुनीता ने कहा अब तो 37 साल हो गए शादी के अब कहां जाएंगे। पहले नहीं गए तो अब क्या करेंगे जाकर? गोविंदा और सुनीता ने साल 1987 में शादी की थी।