गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी को 38 साल को हो चुके हैं। दोनों ने 11 मार्च 1987 को शादी की थी और इस रिश्ते से उनको दो बच्चे टीना और यशवर्धन हैं। साल 2025 की शुरुआत इस कपल को लेकर अलग-अलग अफवाहों से हुई। चर्चा यहां तक रही कि इनका 38 साल पुराना रिश्ता खत्म होने की कगार पर है और तलाक की अर्जी तक दाखिल कर दी गई। इतना ही नहीं, कहा ये भी गया कि तलाक की वजह गोविंदा का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है। हालांकि, बाद में सुनीता आहूजा ने अपने कई इंटरव्यूज में इन अफवाहों को खारिज कर दिया। ऐसे में अब एक बार फिर से उन्होंने पति के रूंमर्ड अफेयर के बारे में बात की और कहा कि हर चीज जवानी में अच्छी लगती है।
दरअसल, सुनीता आहूजा ने हाल ही में टाइम्स नाउ से बात की थी। इस दौरान उन्होंने अपने और गोविंदा को लेकर काफी कुछ बताया था। इसी इंटरव्यू की छोटी-छोटी वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं, जो कि खूब वायरल हो रही हैं। इसी में से एक वीडियो क्लिप में वो गोविंदा के रूमर्ड अफेयर के बारे में बात कर रही हैं। सुनीता कहती हैं, ‘हां मैंने सुना कि ये हो रहा है वो हो रहा है। क्या है ना कि ये सब फालतू की बाते हैं। ये कोई उम्र नहीं है कि आप कोई अफेयर करो। गोविंदा 62 साल के हैं। अब उसका नाना बनने का उम्र है। टीना की शादी करना है, यश का देखना है। ये कोई उम्र नहीं होता है ये सब करने का।’
सुनीता आहूजा आगे कहती हैं, ‘देखो हम ये नहीं कहते हैं कि हम कोई सती-सावित्री हैं या फिर गोविंदा एकदम अच्छा है या भगवान है। जवानी में हर चीज सूट करती है। जवानी के बाद एक उम्र होती है जब आपको अपने बच्चों का, करियर का और बच्चों की शादी सोचना चाहिए। अफवाह उड़ी है। मैंने भी सुनी है ये बात और जब तक कि मुझे कोई सबूत नहीं मिल जाता, तब तक मैं यकीन नहीं करूंगी।’
सुनीता आहूजा ने परिवार को बताया ‘दुश्मन’
सुनीता आहूजा इन अफवाहों का जिम्मेदार परिवार को मानती हैं और उन्हें गोविंदा दुश्मन बताती हैं। उन्होंने कहा, ‘देखो ये अफवाह फैलाई गई है। क्या है कि आप दुश्मन ना बाहर ढूंढते हो। हमारे परिवार ना घर में ही दुश्मन हैं। हमारा परिवार इतना अच्छा था ना…मेरे पति, मेरे दोनों बच्चे…पर घर परिवार के लोग इतने कमीने होते हैं कि खुद के बीवी बच्चे मर जाते हैं। खुद की लाइफ में कुछ नहीं करते। वो ये सोचते हैं कि मेरे भाई की जिंदगी इतनी अच्छी क्यों है? ये अपनी बीवी का क्यों सुनता है? ये अपने बच्चों को क्यों इतना प्यार करता है? लेकिन, ऐसे लोग नहीं देखते हैं कि ऊपर भगवान देख रहा है। ये कर्मा है। ये जब पलटकर आएगा ना और जब तुम मरोगे ना तो तुम्हारे मुंह में पानी डालने वाला कोई नहीं होगा। तुम अगर किसी अच्छे इंसान का घर बर्बाद करते हो।’
‘बेवकूफ महिला के लिए घर नहीं छोड़ेंगे गोविंदा’
सुनीता आगे परिवार वालों पर भड़ास निकालते हुए कहती हैं, ‘घर-परिवार वाले लोगों को समझाना चाहिए अगर अफवाह उड़ भी रहा है तो। मैं कंफर्म नहीं हूं। मेरे और गोविंदा के मुंह से सुनोगे तो वो अलग बात है। लेकिन, मुझे नहीं लगता कि गोविंदा अपने परिवार के बिना और मेरे बिना रह सकते हैं। यहां तक कि मैं भी गोविंदा के बिना नहीं रह सकती। वो किसी भी बेवकूफ महिला के लिए अपने परिवार को कभी नहीं छोड़ेंगे। मुझे नहीं लगता।’
लिसा रे को 37 साल की उम्र में बंद हो गए थे पीरियड्स, कैंसर के इलाज की वजह से कम उम्र में हुआ मेनोपॉज