गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा की शादी में दिक्कतों को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है। रेडिट पर एक यूजर ने दावा किया था कि दोनों तलाक लेने वाले हैं, जिसके बाद से लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं। हालांकि गोविंदा के वकील ने इस बात की पुष्टि की थी कि दोनों के बीच कुछ महीनों पहले कुछ बातों को लेकर मनमुटाव हुआ था, जिसके बाद सुनीता ने तलाक की अर्जी भी लगाई थी, मगर अब सब ठीक है। अब एक इवेंट में सुनीता ने इस खबर पर रिएक्शन दिया है।

सुनीता कई इवेंट्स में नजर आ चुकी हैं, लेकिन उनके साथ गोविंदा नहीं दिखे। हाल ही में सुनीता एक बार फिर अपने बेटे के साथ दिखीं, जहां उनके उनके तलाक को लेकर फैली अफवाह के बारे में सवाल किया गया। उन्होंने रिपोर्टर से कहा, “तू ज्यादा ही बोल रहा है बेटा।”

तलाक की अफवाह पर सुनीता का रिएक्शन

सुनीता ने कहा, “मेरे को फर्क नहीं पड़ता कोई भी न्यूज आ जाए। मैंने पहले भी बोला है जब तक हमारे मुंह से नहीं सुनोगे कोई भी न्यूज को रिएक्ट मत करना। जब तक हम नहीं मुंह खोले, बाद में सब गोले ही गोले।”

सुनीता आहूजा ने इससे पहले एबीपी को दिए इंटरव्यू में तलाक की अफवाहों पर बात की थी। गोविंदा के साथ अपने रिश्ते के बारे में अटकलों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “पॉजिटिव है या नेगेटिव है। पॉजिटिव है मुझे पता है। मैं सोचती हूं कुत्ते हैं लोग भौंकेंगे।”

इसके साथ ही सुनीता ने अपने और गोविंदा के रिश्ते पर कहा था कोई माई का लाल नहीं है जो उन्हें अलग कर पाए। दरअसल दोनों के तलाक की खबर सुनीता के बयान के बाद फैली थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो और गोविंदा अलग-अलग घर में रहते हैं। इसके बारे में सफाई देते हुए सुनीता ने क्या कहा था पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

फरवरी में गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने खुलासा किया था कि सुनीता ने तलाक के लिए अर्जी दी थी, लेकिन अब वे फिर से साथ हैं। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “हम नए साल के दौरान नेपाल भी गए थे और पशुपतिनाथ मंदिर में साथ में पूजा भी की थी। अब उनके बीच सब कुछ ठीक है। कपल्स के बीच ऐसी बातें होती रहती हैं, लेकिन वे मजबूत हैं और हमेशा साथ रहेंगे।”