बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा और उनकी वाइफ सुनीता आहूजा पिछले काफी समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दोनों को लेकर कई बार यह खबरें सामने आई कि ये कपल तलाक लेने वाला है, सुनीता ने तलाक की अर्जी दाखिल की थी। हालांकि, हर बार अभिनेता की पत्नी ने इन खबरों का खंडन किया है। अब एक बार फिर सुनीता ने अपने हालिया व्लॉग में इस मुद्दे पर बात की है। साथ ही उन्होंने एक्टर के अफेयर की खबरों पर भी बात की है।
गोविंदा का परिवार नहीं चाहता दोनों रहें साथ?
सुनीता आहूजा अपने लेटेस्ट व्लॉग में संभावना सेठ के साथ नजर आईं। इस दौरान एक्ट्रेस ने गोविंदा की पत्नी से उनके तलाक, अभिनेता के अफेयर की खबरों पर सवाल किया। इसके जवाब में सुनीता ने कहा, “मैंने भी सुनी है ये बात और मैंने यह भी साफ बोला है कि जिस दिन मुझे पता चलेगा और जिस दिन मुझे लगेगा कि ची-ची (गोविंदा) मुझे धोखा दे रहा है, मैं खुद मीडिया के सामने खड़े होकर बोल दूंगी कि भैया ये मुझे धोखा दे रहा है।”
यह भी पढ़ें: धनश्री वर्मा ने बताया शादी के 2 महीने बाद ही युजवेंद्र चहल ने दे दिया था धोखा, बोलीं- दूसरे महीने में…
इसके आगे उन्होंने कहा, “समस्या क्या होती है न कि इसके परिवार में ऐसे लोग हैं, जो गोविंदा और मुझे एक साथ नहीं देखना चाहते। उन्हें ऐसा लगता कि इनका परिवार इतना खुश क्यों है, क्योंकि खुद के उनके बीवी-बच्चे मर गए और गोविंदा अच्छे लोगों के साथ उठता-बैठता नहीं है। जैसा मैं हमेशा बोलती हूं कि चमचो के साथ रहोगे, तो तुम भी वैसे ही बन जाओगे। गंदे लोगों के साथ रहोगे, तो तुम भी गंदे बन जाओगे। आज मेरा कोई फ्रेंड सर्कल नहीं है, मेरे बच्चे ही मेरे दोस्त हैं।”
सुनीता को ठोस सबूत मिलने का इंतजार?
इसके बाद संभावना ने सवाल किया कि क्या आपको कहीं न कहीं शक है। इसके जवाब में सुनीता ने कहा, “देखो शक का क्या है न, गोविंदा रहते हैं सामने 15 साल से, लेकिन आना-जाना करते रहते हैं वो घर पर, लेकिन जब तक मुझे ठोस सबूत न मिले… मैं खुद मीडिया में जाकर बोल दूंगी ये बात।
जो अच्छी औरत को दुख देगा न, उसे कभी सुख नहीं मिलेगा। वो खुद भी बेचैन रहेगा और मैंने तो अपनी पूरी लाइफ दे दी गोविंदा को और आज तक उससे इतना प्यार करती हूं। नाराजगी भी 100 प्रतिशत है, क्योंकि मैं भी तो सुन ही रही हूं न, लेकिन मैं बहुत मजबूत हूं क्योंकि मेरे पास मेरे बच्चे हैं।” बता दें कि सुनीता पहले ही यह बता चुकीं हैं कि उनके आमने-सामने दो फ्लैट हैं, एक में वह और उनके बच्चे रहते हैं और दूसरे में गोविंदा।
यह भी पढ़ें: ‘मुझे छोटा कमरा दिया गया’, फिल्में फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार के साथ होता था ऐसा बर्ताव, बोले- जब मेरी मूवी…