बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा अलग-अलग पॉडकास्ट और चैनल पर इंटरव्यू दे रही हैं, जिसमें वह अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी सारी चीजें लोगों के साथ शेयर कर रही हैं। हाल ही में वह पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट का हिस्सा बनी थीं, जहां उन्होंने गोविंदा से जुड़ी काफी सारी बातें की और कुछ ऐसा भी कह दिया था, जिसके बाद सुपरस्टार को माफी मांगनी पड़ी थी।

इसके अलावा ‘हीरो नंबर 1’ ने काजोल और ट्विंकल खन्ना के चैट शो ‘टू मच’ में भी माफी मांगी थी, क्योंकि सुनीता ने उनकी शादी के बारे में सार्वजनिक रूप से बात की। हालांकि, सुनीता आहूजा यहीं नहीं रुकी, अब उन्होंने एक और इंटरव्यू दे दिया है, जिसमें उन्होंने काफी कुछ बोला है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Eviction: डबल एविक्शन में ‘बिग बॉस’ से बाहर हुए अभिषेक बजाज और नीलम गिरी, प्रणित मोरे पर भड़के यूजर्स

सुनीता आहूजा ने कहा मैंने किया सैक्रिफाइस

इस बार सुनीता ने पिंकविला से बात की। इस दौरान जब एक्टर की पत्नी से पूछा गया कि लड़कियां जब प्यार में होती है, तो काफी कुछ कर देती है। इस पर सुनीता ने कहा मैंने तो बहुत कुछ कर दिया। फिर उनसे इसके बारे में विस्तार से पूछा गया, तो सुनीता ने कहा, “मैंने एक साल शादी की घोषणा नहीं की थी। मैं एक साल तक चुपचाप बैठी थी, जब बाद में टीना पैदा हो गई, तब इसके बारे में बताया गया।”

इसके आगे उन्होंने कहा, “ये तो कितना बड़ा सैक्रिफाइस था कि मैं एक साल तक घर से ही नहीं निकली। उस समय चलन था कि शादी के बाद हीरो की फैन फॉलोइंग कम हो जाती है। इसलिए मैं जल्दी प्रेग्नेंट हो गई, ताकि आज नहीं तो कल मुझे बाहर आना पड़े, लेकिन ठीक है क्योंकि वो स्टार बन रहा था। मैं उसे हमेशा सपोर्ट करती हूं, जब भी उसे जरूरत पड़ती है।”

गोविंदा की मां को दिया श्रेय

इसके बाद सुनीता आहूजा ने गोविंदा के फेम और स्टारडम का श्रेय खुद को न देते हुए एक्टर की मां के लंबे संघर्ष को दिया। उन्होंने कहा, “मैं इसका श्रेय खुद को नहीं, बल्कि सबसे पहले गोविंदा की मां को दूंगी, क्योंकि उनकी मम्मी ने उन्हें बहुत स्ट्रगल करके उन्हें गोविंदा बनाया है। हां फिर जब मम्मी नहीं थी, तो मैंने उन्हें बहुत प्यार और सपोर्ट किया। उनके अच्छे और बुरे दोनों समय में उनका साथ दिया।”

इसके आगे उन्होंने कहा, “अगर वह कुछ गलत कर रहे हैं, तो कोई तो होना चाहिए जो उन्हें रोक सके। एक महिला एक पत्नी तो बनती ही है, लेकिन एक समय के बाद वह अपने पति की मां भी बन जाती है। हमारी शादी बहुत छोटी उम्र में हुई थी। मैं 18 साल की थी, वह मुझसे सात साल बड़े हैं। हमें कुछ भी पता नहीं था। मुझे नहीं पता कि मैंने अपनी बेटी की परवरिश कैसे की, क्योंकि मैं खुद उस समय बच्ची थी।”

यह भी पढ़ें: Box Office Report: ‘हक’ ने पकड़ी रफ्तार तो ‘जटाधरा’ का हुआ बुरा हाल, जानें दोनों फिल्मों की हुई कितनी कमाई

गोविंदा के माफी मांगने पर किया रिएक्ट

इसके आगे जब उनसे पूछा गया कि गोविंदा ने काजोल-ट्विंकल के शो ‘टू मच’ में कहा था कि सुनीता तो बच्ची है, वह कुछ भी कहती है, तो मैं उन्हें माफ कर देता हूं। हमें जानना है कि किस बात की माफी आपको दी जा रही है। इस पर रिएक्ट करते हुए सुनीता ने कहा, “ये बात तो मुझे भी पूछनी है, गोविंदा से की मैंने ऐसा क्या कर दिया, है आप मुझे माफ कर चुके हो।”

इसके आगे उन्होंने कहा, “आप इतनी गलतियां करते हो, लेकिन मैं भी तो आपको माफ करते जा रही हूं न आजतक। मैं हमेशा कहती हूं कि जवानी में गलतियां करना ठीक है, मैंने भी की होंगी। गोविंदा ने तो की ही हैं। लेकिन जब आपकी एक उम्र हो जाती है, आपके बच्चे बड़े हो जाते हैं, तब इंसान गलतियां न करे शोभा नहीं देता है।”

फिर उन्होंने गोविंदा के कथित अफेयर्स की तरफ इशारा करते हुए कहा, “फिर भी गलतियां क्यों? आपका तो एक अच्छा परिवार है। आपकी पत्नी और बच्चे कितने सुंदर हैं, फिर क्यों?” इसके आगे सुनीता ने तर्क दिया कि उनकी सोच गोविंदा से अलग है, क्योंकि उन्हें अपने बच्चों से बहुत लगाव है।

सुनीता ने कहा, “देखिए, वो हीरो हैं। मैं क्या कह सकती हूं? हीरो हमसे ज्यादा हीरोइनों के साथ समय बिताते हैं। वो 40 दिनों के लिए शूटिंग पर चले जाते थे और मैं घर पर ही रहती थी, लेकिन फिर हीरो की पत्नी बनने के लिए आपको बहुत मजबूत औरत होना चाहिए। आपका दिल पत्थर का होना चाहिए। 38 साल की शादी के बाद मुझे यही एहसास हुआ है। जवानी में इतना प्यार था कि मैंने किसी और चीज के बारे में सोचा ही नहीं।”

यह भी पढ़ें: 123 मिनट वाली इस हिट फिल्म को भूलकर भी ना करें मिस, ‘पंचायत’ बाले बनरकास ने मिनटों में कर दिखाया कमाल