Sunita Ahuja On Govinda: 1990s के दौर में गोविंदा का स्क्रीन पर गजब का जादू चला था। उन्होंने इंडस्ट्री को एक के बाद एक हिट्स दिए हैं। इंडियन सिनेमा में उन्होंने कई यादगार फिल्में दी है। लेकिन, अब वह कुछ समय से एक्टिंग से दूर हैं मगर रियलिटी शोज में अक्सर नजर आ ही जाते हैं। गोविंदा भले ही काम से दूर हैं लेकिन अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं। पिछले काफी समय से गोविंदा और सुनीता के रिश्ते को लेकर बाजार गर्म है। तमाम चर्चाओं के बीच सुनीता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पति के एक्ट्रेसेस के साथ काम करने पर रिएक्शन दिया है और बताती हैं कि उन्हें जलन होती है।

दरअसल, जब गोविंदा स्टारडम का स्वाद चख रहे थे तो उसी समय उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने लहरें से बात की थी। इस दौरान उन्होंने एक्टर पति के दूसरी अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करने पर प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि उनको जलन होती है और ये हर महिला को होगी।

वायरल हो रहा सुनीता का पुराना वीडियो

सुनीता के इसी इंटरव्यू का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बात करते हुए कहती हैं, ‘एक मर्द की जिंदगी में 3-4 चीजें बहुत जरूरी होती हैं। एक उसकी मां। अगर मां अच्छी होती है तो बचपन सुधर जाता है। बीवी अच्छी हो तो जवानी अच्छे से गुजरती है। वहीं, अगर बेटी अच्छी हो तो बुढ़ापा संवर जाता है और भगवान की कृपा से मुझे ये तीनों चीजें बहुत अच्छी मिली है। भगवान ने सक्सेस भी दी है।’

गोविंदा को रोमांस करता देख होती है जलन

सुनीता आहूजा से इस बातचीत में पूछा जाता है कि गोविंदा बाकी एक्ट्रेसेस के साथ काम करते हैं तो उनको स्क्रीन पर दूसरी अभिनेत्री के साथ देखकर उन्हें कैसा लगता है? इस पर उन्होंने कहा था कि ये उनका प्रोफेशन है, कैसा लगना क्या, काम है तो करेंगे ही। अगर ये कहा जाता है कि जलन होती है तो जाहिर सी बात किसी को भी जलन होगी। लेकिन ये उनका प्रोफेशन है तो मैं कुछ बोलती नही हूं।

यह भी पढ़ें: ‘ज्यादातर मुसलमान खाते हैं क्योंकि…’, सलमान के पिता ने आज तक नहीं खाया ‘बीफ’, खुद बताई खास वजह