बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 यानी गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा के तलाक की खबर ने फैंस को परेशान कर दिया है। हालांकि गोविंदा के वकील ने बता दिया था कि दोनों के बीच अब सब सही है, लेकिन कपल की तरफ से इसे लेकर कोई बयान सामने नहीं आया था। अब आखिरकार सुनीता ने इसपर चुप्पी तोड़ी है और बताया कि वो ये जानती हैं कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं।

हाल  ही मं एबीपी को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने उनकी और गोविंदा की शादी को लेकर चल रही खबर पर बात की और ये भी बताया कि इस दौरान उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा है। सुनीता ने बताया कि लोग उनके बारे में नेगेटिव बातें करते हैं, लेकिन वो इसपर ध्यान नहीं देतीं। उन्होंने कहा, “पॉजिटिव है या नेगेटिव है। पॉजिटिव है मुझे पता है। मैं सोचती हूं कुत्ते हैं लोग भौंकेंगे।”

गोविंदा के फैंस को दिया ये मैसेज

सुनीता ने लोगों से कहा कि वो तलाक की खबरों पर ध्यान नहीं दें। सुनीता ने गोविंदा के फैंस से कहा कि वो इस तरह की किसी अफवाह पर विश्वास ना करें। उन्होंने कहा, “जब तक आप गोविंदा या मेरे मुंह से ये ना सुन लें, किसी भी चीज पर विश्वास ना करें।”

सुनीता ने लगाई थी तलाक की अर्जी

जिस वक्त गोविंदा और सुनीता के तलाक की अफवाह फैली थी, तब गोविंदा ने वकील ने इसके बारे में बात करते हुए जानकारी दी थी कि सुनीता ने 6 महीने पहले तलाक की अर्जी डाली थी, मगर अब दोनों के बीच सब ठीक है। वकील ने कहा था, “वे नए साल पर नेपाल गए थे और पशुपति नाथ मंदिर में साथ में पूजा की थी। अब उनके बीच सब कुछ ठीक है। जोड़ों के बीच ऐसी बातें होती रहती हैं, लेकिन वे मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं और हमेशा साथ रहेंगे।”

क्यों उड़ी थी तलाक की अफवाह?

दरअसल हिंदी रश से बातचीत में सुनीता ने गोविंदा के अपने परिवार से अलग रहने का हिंट दिया था। उन्होंने कहा कि वो और उनके दो बच्चे फ्लैट में रहते हैं, जबकि गोविंदा बंगले में रहते हैं। उन्होंने कहा, “अलग-अलग रहते हैं। हमारे पास दो घर हैं। फ्लैट में मेरा मंदिर और मेरे बच्चे हैं। हम फ्लैट में रहते हैं, जबकि वह अपनी मीटिंग के बाद देर से आते हैं।” हालांकि, सुनीता ने बाद में मीडिया से बात करते हुए ये कहा था कि लोगों से मिलने और काम के लिए वो दूसरे फ्लैट में रहते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…