इस साल की शुरुआत में, अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा अपने तलाक की खबरों के कारण सुर्खियों में थे। हालांकि इनके परिवार के करीबी और गोविंदा के वकील ने इस खबर को खारिज कर दिया। हालांकि, पिछले हफ्ते ये कपल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया। इस बार, चर्चा थी कि इस स्टार पत्नी ने पिछले साल दिसंबर में बांद्रा फैमिली कोर्ट में हिंदू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत तलाक के लिए अर्जी दी थी। बाद में, गोविंदा की मैनेजर और उनकी बेटी टीना आहूजा ने स्पष्ट किया कि ये अफवाहें निराधार थीं। खैर, आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर, इस जोड़े ने खुद ही इन अफवाहों को हमेशा के लिए खत्म करने का फैसला किया।
आज, गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा एक साथ पैपराजी के सामने आए और तलाक की खबरों को खत्म कर दिया। उन्होंने फोटोग्राफर्स को मिठाइयां बांटीं, उनके साथ गणेश चतुर्थी का जश्न मनाया और गणपति बप्पा का घर में स्वागत किया। जहां सुनीता शाही सुनहरे बॉर्डर वाली मैजेंटा पर्पल साड़ी, गोल्ड ज्वेलरी और बालों का जूड़ा पहने हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं हमारेहीरो नंबर 1 ने बेरी रंग का कुर्ता पायजामा और गले में सुनहरा दुपट्टा पहने नजर आए। मीडिया से बातचीत करते हुए और हाथ जोड़कर तस्वीरें खिंचवाते हुए दोनों के चेहरे पर मुस्कान साफ दिखाई दे रही थी। इसके साथ ही सुनीता ने उनके और गोविंदा के तलाक की खबर पर चुप्पी तोड़ी।
एएनआई ने सुनीता का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो उनके तलाक की खबर फैलाने वालों को जवाब दिया है। वीडियो में वो पैपराजी से पूछ रही हैं कि क्या उन्हें और गोविंदा को साथ देखकर उनके मुंह पर थप्पड़ नहीं पड़ा? आगे सुनीता ने कहा, “अगर कुछ होता तो हम इतने नजदीक होते? हमारी दूरियां होती। कोई हम दोनों को अलग नहीं कर सकता है, ऊपर से कोई भी आ जाए, भगवान आ जाए या शैताननी आ जाए। वो एक पिक्चर थी ना मेरा पति सिर्फ मेरा है, मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा ही है और किसी का नहीं है। जब तक हम मुंह ना खोलें किसी भी चीज पर आप ना बोलिए।”
यह भी पढ़ें: ‘इस बार गणेश जी आएंगे आपके घर?’- गणेश चतुर्थी पर नजर आए पराग त्यागी ने पैपराजी के सवाल पर दिया ये रिएक्शन
बताया गणपति घर लाने का कारण
सुनीता आहूजा ने बताया कि कब से वो गणपति ला रही हैं। उन्होंने बताया जब गोविंदा अपने करियर में आगे बढ़ रहे थे, तब उन्होंने अपने ऑफिस में गणपति रखने की परंपरा शुरू की थी। सुनीता ने कहा, “अगले महीने यशवर्धन की फिल्म की शूटिंग शुरू हो रही है, इसलिए मैंने कहा कि इस बार मेरा बेटा गणपति लाएगा। मैं चाहती हूं कि वह गोविंदा की तरह खूब शोहरत, इज्जत और सबका प्यार कमाए। इसलिए मैंने इस बार यशवर्धन से गणपति स्थापना’ करवाई…”
यह भी पढ़ें: Anupamaa और ‘ये रिश्ता…’ के सेट पर हुआ गणपति बप्पा का आगमन, मंजीरा बजाते दिखे राजन शाही