कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों लगातार अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बार कपिल शर्मा अपना शो टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है। शो में कई सालों के बाद कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी लौट एक साथ पर्दे पर देखने को मिल रही है। लेकिन शो को पहली बार ज्यादा प्यार नहीं मिल रहा है।
ऐसे में कपिल शर्मा का शो नेटफ्लिक्स पर बंद होने की खबरें आ रही हैं। शो के अभी तक पांच एपिसोड ही स्ट्रीम हुए हैं। 2 मई को अर्चना पूरन सिंह ने शो के बंद होने की जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि शो की शूटिंग रैपअप हो चुकी है।
हालांकि, इसका आखिरी एपिसोड कब स्ट्रीम होगा इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं आई। शो के बंद होने की खबरें आते ही कॉमेडियन सुनील पाल ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सुनील पाल ने क्या कहा
कॉमेडियन सुनील अपनी दमदार कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर ही तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखते नजर आते हैं। ऐसे में सुनील ने कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के बंद होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सुनील पाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि “बहुत दुख हो रहा है। बहुत बुरा महसूस हो रहा है, जो उड़ती खबरें आ रही हैं, पता नहीं इसमें कितनी सच्चाई है। ये किसी के लिए भाव हो सकती है, किसी के लिए आह तो किसी के लिए अफवाह।”
आप घर-घर के आर्टिस्ट हो
कॉमेडियन ने आगे कहा कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा था। सुनने में आ रहा है कि बंद होने वाला है, तो मैं कपिल से ये कहना चाहूंगा कि अच्छा है जो आपका शो यहां से बंद हो रहा है क्योंकि आप नेटफ्लिक्स के आर्टिस्ट नहीं बल्कि घर-घर के कलाकार हो। मैंने कहा था कि घर-घर में देखा जाता है सिर्फ कपिल शर्मा को। कपिल भाई आप बहुत पसंद किए जाते हो।”