बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने पैपराजी के कपड़ों पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वे गंदी पैंट पहनकर आते हैं। उन्होंने पैपराजी को मीडिया मानने से भी इनकार कर दिया। सोशल मीडिया पर उनका यह बयान खूब वायरल हुआ था। इस बीच मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में जया बच्चन के बयान पर तंज कसा है। खास बात है कि उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने एक बार फिर अपनी हाजिरजवाबी से सभी का ध्यान खींचा है। दरअसल, इस बार उन्होंने दिग्गज एक्ट्रेस और राजनेता जया बच्चन पर चुटकी लेते हुए तंज कसा है। यह सब कपिल शर्मा के शो के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला है। इस बार उन्होंने दिग्गज अभिनेत्री और राजनेता जया बच्चन पर व्यंग्यात्मक और चुटीला तंज कसा है। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के लेटेस्ट एपिसोड के इस क्लिप ने सोशल मीडिया पर दर्शकों को हंसाने का काम किया है।
कपिल शर्मा के शो के हालिया एपिसोड में मेहमान के तौर पर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे शामिल हुए। शो के दौरान सुनील ग्रोवर ने अचानक आमिर खान के किरदार में एंट्री ली। उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से सेट वायरल वीडियो में सुनील शो के सेट पर पैपराज़ी के लिए पोज़ देते और उनसे बातचीत करते नज़र आ रहे हैं। फोटोग्राफरों की तारीफ करते हुए वह शरारती अंदाज़ में कहते हैं, “कपड़े अच्छे पहने हुए हैं तुमने। पैंट अच्छी है आज,” जिसे कई दर्शकों ने जया बच्चन की पैपराज़ी के बारे में हालिया विवादित टिप्पणियों पर व्यंग्य के रूप में समझा।
वायरल वीडियो में देखने को मिला कि सुनील ने शो के सेट पर पैपराजी को पोज देते हुए बातचीत की। इस दौरान उन्होंने एक फोटोग्राफर को मजाकिया अंदाज में कहा, आज कपड़े अच्छे पहने हुए हैं। पैंट अच्छी है आज, जिसे कई दर्शकों ने सीधे तौर पर जया बच्चन के पैपराजी वाले बयान पर तंज के रूप में देखा।
बता दें कि जया बच्चन ने हाल ही में पैपराजी की आलोचना करते हुए सुर्खियां बटोरी थीं। मुंबई में आयोजित ‘वी द वुमेन’ कार्यक्रम में बरखा दत्त के साथ बातचीत करते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा था कि फोटोग्राफर ‘गंदी पैंट पहनते हैं और साथ ही उनकी शिक्षा पर भी सवाल खड़े किए थे। उनका यह वीडियो विवादों में भी आ गया था।
