कपिल शर्मा के शो में गुत्थी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी बन घर-घर पहचान बनाने वाले कॉमेडियन सुनील ग्रोवर आज किसी परिचय के मोहताज नही हैं। सुनील सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन वीडियो और फोटोज के माध्यम से फैंस को इंटरटेन करते रहते हैं। सुनील ने अभी कुछ ही देर पहले अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। सुनील ने तस्वीर शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है कि मेरे साथ इस तस्वीर में चश्में में कौन व्यक्ति है?
सुनील ने आगे लिखा कि अगर आप मेरे साथ जो व्यक्ति है उसका अनुमान लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो आपका अपने उपर विश्वास और बढ़ जाएगा। मालूम हो कि सुनील ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के साथ फोटो शेयर की है। सुनील ने फोटो इस तरह से शेयर की है जिसमें सचिन का आधा चेहरा ही नजर आ रहा है लेकिन फैंस आधे चेहरे में भी लिटिल मास्टर को आसानी से पहचान ले रहे हैं और कमेंट बॉक्स में सुनील की पहेली का सही जवाब दे रहे हैं।
मालूम हो कि सुनील ग्रोवर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा संग विवादों के चलते काफी सुर्खियों में रहे थे। सुनील और कपिल के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि सुनील ने कपिल के शो को छोड़ने का फैसला किया और उसके बाद कभी भी उनके शो में नहीं लौटे।
बता दें कि सुनील को सलमान खान के साथ फिल्म भारत में अहम किरदार निभाते हुए देखा गया था और दर्शकों ने फिल्म में सुनील की एक्टिंग की जमकर तारीफ की थी। वहीं भारत रत्न सचिन तेदुंलकर जिन्होंने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाए हैं फिलहाल क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद अपना ज्यादातर समय परिवार और दोस्तों के साथ बिता रहे हैं।