द कपिल शर्मा शो अपनी कॉमेडी गैंग के साथ फिर से टीवी पर वापसी कर रहे हैं। कपिल के शो के फैंस को उम्मीद थी कि इस बार उन्हें शो पर ‘गुत्थी’ फेम सुनील ग्रोवर देखने को मिल पाएं! लेकिन सुनील ग्रोवर की प्लानिंग तो शायद कुछ और ही है! सलमान खान का सुपरहिट शो बिग बॉस का सीजन 15 का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आए दिन इस शो के नए सीजन को लेकर अटकलें लगती हैं कि इस बार कौन कौन से सेलेब्स बिग बॉस में नजर आ सकते हैं।

ऐसे में खबरें हैं कि सुनील ग्रोवर को भी सलमान के शो के लिए अप्रोच किया गया है। कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, सोर्स के अनुसार- ‘सुनील ग्रोवर को सलमान खान के शो के लिए पूछा गया है। शो के मेकर चाहते हैं कि सुनील ग्रोवर बिग बॉस 15 में आएं। हालांकि इस बारे में अभी साफ नहीं है कि सुनील इस शो के लिए हां कहेंगे या ना।’

बता दें, सुनील ग्रोवर इन दिनों अपने करियर में नए मूव्स को लेकर काफी एक्टिव मोड पर हैं। कपिल शर्मा के शो को छोड़ने के बाद सुनील ग्रोवर ने सलमान के साथ फिल्म भारत में काम किया। इसके अलावा ओटीटी प्लैटफॉर्म पर भी सुनील ग्रोवर ने अपना जलवा दिखाया। सैफ अली खान के साथ ‘तांडव’ और ‘सनफ्लावर’ वेबसीरीज में काम किया।

इधर, कपिल शर्मा के शो के कमबैक को लेकर फैंस बेहद उतावले हैं। सलमान खान द्वारा को-प्रोड्यूस द कपिल शर्मा शो के अलावा भाईजान का ध्यान बिग बॉस सीजन 15 पर भी है। ऐसे में बिग बॉस फैंस इस शो की अनाउंसमेंट से लेकर कंटेस्टेंट्स सेलेब्स की लिस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बताते चलें, ‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस बार शो पर कुछ पुराने चेहरे गायब हैं तो वहीं एक नए सदस्य की एंट्री भी हुई है। ‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिन्हें खुद कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। कपिल शर्मा की तस्वीरों में उनके साथ कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर, भारती सिंह और कीकू शारदा भी नजर आ रहे हैं।