द कपिल शर्मा शो में गुत्थी और मशहूर गुलाटी जैसे किरदार निभाकर फेमस हुए सुनील ग्रोवर की कॉमेडी के सभी दीवाने हैं। कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में सुनील ग्रोवर ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने कपिल शर्मा के साथ लंबे समय तक काम किया था।
लेकिन एक झगड़े के बाद दोनों कॉमेडियन ने अपनी अलग राह चुन ली और सुनील ग्रोवर ने खुद को कपिल शर्मा के शो से अलग कर लिया है। अब वह कपिल के शो का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन, उनके फैंस आज भी यह चाहते हैं कि वह फिर से कपिल के शो में नजर आएं। सुनील फिलहाल एक नए सिटकॉम ‘यूनाइटेड कच्चे’ के साथ वापस आ गए हैं।
एक्टर शाहरुख खान के साथ बड़े बजट की फिल्म ‘जवान’ में भी नजर आएंगे। ये फिल्म इस साल जून में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं अब हालिया इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वे फिर कपिल शर्मा संग काम करना चाहेंगे। एक्टर ने इसपर रिएक्ट भी किया।
कपिल के शो में फिर नजर आएंगे सुनील ग्रोवर
सुनील ग्रोवर ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी वेब सीरीज यूनाइटेड कच्चे से लेकर अन्य चीजों से जुड़ी ढेर सारी बातें की हैं। वहीं सुनील से इस दौरान कपिल शर्मा के साथ काम करने को लेकर सवाल किया गया। इस पर एक्टर ने कहा कि ‘अभी तो ऐसा कुछ नहीं या तो पुछवालो फिर आप। मैं अभी व्यस्त हूं और जो कर रहा हूं उसका लुत्फ उठा रहा हूं। कपिल शर्मा भी व्यस्त हैं और अच्छा काम कर रहे हैं। मैं भी अच्छा काम कर रहा हूं। मैंने अपने नॉन-फिक्शन के फेज का पहले ही आनंद ले लिया है और फिलहाल में फिक्शन सेटअप पसंद कर रहा हूं, एक कलाकार के रूप में नए अनुभव प्राप्त कर रहा हूं। मैं मजे कर रहा हूं। अभी ऐसी कोई प्लानिंग नहीं है।’
2018 में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर में हुई थी लड़ाई
बता दें कि सुनील ग्रोवर ने 2018 में अचानक ‘द कपिल शर्मा शो’ को अलविदा कह दिया था। सुनील ग्रोवर के शो से बाहर होने की वजह दोनों के बीच आपसी अनबन बताई जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार गुस्से में कपिल शर्मा ने सुनील को थप्पड़ मार दिया था। वहीं पिंकविला संग बातचीत में कपिल ने बताया था कि उनके शॉर्ट टैंपर की वजह से सुनील से उनकी लड़ाई हुई थी क्योंकि सुनील के साथ उनकी अनबन चल रही थी।