कपिल शर्मा का शो इस समय संघर्ष कर रहा है। ना केवल इसकी टीआरपी घट रही है बल्कि इसके ऑफ एयर हो जाने की भी आशंका जताई जा रही है। कपिल का अपने को स्टार्स के साथ फ्लाइट में किए गए झगड़े के बाद इसे लेकर नकारात्मक पब्लिसिटी ज्यादा हुई है। जिसकी वजह से शो के होस्ट एक के बाद एक परेशानियों का सामना कर रहे हैं। कपिल और सुनील के बीच हुई लड़ाई के बाद पूरी टेलिविजन इंडस्ट्री हैरान है। लेकिन जो आखिरी शख्स इस मामले पर हंस रहा है वो खुद सुनील है। जो अब तक चुप्पी साधे हुए हैं। अब उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है और इस बार उनकी टोन अलग तरह की है।

शराब पीने के बाद कपिल के द्वारा किए गए व्यवहार से निश्चित तौर पर सुनील शॉक्ड हैं। यह मामला 10 पहले का है जब अपनी टीम के साथ कपिल ऑस्ट्रेलिया से वापस मुंबई आ रहे थे। उनकी लड़ाई का असर साफ तौर से उनके शो पर देखने को मिला। ऐसी कई रिपोर्ट्स हैं जिनमें कहा गया है कि इस लड़ाई के बाद सुनील ने कपिल का शो छोड़ दिया है। अब बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए डॉक्टर मशहूर गुलाटी ने कहा- मैं बहुत रिलैक्स्ड, आत्मविश्वासी और भविष्य के अपने प्लान को लेकर गहरी सोच में हूं। मैं घटित हो रहे इस तमाशे को देख रहा हू। यह काफी मनोरंजक है।

इस मामले पर सुनील के एक दोस्त ने एक्टर के बिहाफ पर बात की। उसने इस बात का खुलासा किया कि यह पहली बार नहीं है जब कपिल ने अपनी टीम के साथ बदतमीजी की है। बस इतना है कि यह मामला पब्लिक के सामने हुआ इसलिए सामने आ गया। कपिल शांति को तोड़ने वाला है। जब पूछा गया कि सुनील अपना पक्ष सामने क्यों नहीं रख रहे हैं तो एक्टर के दोस्त ने कहा- बहुत से मौकों पर कपिल ने सुनील और बाकी के टीम मेंबर्स की बेइज्जती की है।

निर्विवाद रुप से सुनील और दूसरे सदस्यों ने कपिल के इस व्यवहार को नजरअंदाज किया। हर बार वो कहते थे चलो चलो शो रिकॉर्ड करते हैं। इस बार नहीं। कपिल को अहसास होना चाहिए कि वो गलत हैं। वो वापस नहीं जाएंगे। सुनील अपनी पत्नी और बच्चे के साथ किसी अज्ञात जगह पर छुट्टियों के लिए जा रहे हैं।