कपिल शर्मा के शो में लंबे समय के बाद लौटकर सुनील ग्रोवर एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं। सुनील और कपिल के बीच चल रहे मतभेद के कारण वो 7 साल तक शो से दूर रहे। 2024 में दोनों की सुलह हुई और सुनील शो में लौटे। वो अपने टैलेंट से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं, हर एपिसोड में उनका अलग-अलग अवतार काफी पसंद किया जा रहा है। कपिल के शो में लड़के, लड़की बनकर सबका मनोरंजन करते हैं, इसी बीच सुनील ग्रोवर Oops मोमेंट का शिकार हो गए।
हाल ही में शो में ‘परम सुंदरी’ फिल्म की टीम आई थी और उनके सामने एक एक्ट के दौहान सुनील ग्रोवर की ड्रेस खुल गई और वो स्टेज छोड़कर भाग गए। टीम कपिल शर्मा के इंस्टाग्राम हैंडल पर इसका वीडियो शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, “जब आप लाइव परफॉर्म कर रहे होते हैं… कुछ भी हो सकता है। ब्लूपर अलर्ट, लेकिन हंसी कभी नहीं रुकती!”
वीडियो में ‘परम सुंदरी’ स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा, जान्हवी कपूर, संजय दत्त और मनजोत सिंह बैठे नजर आ रहे हैं और सामने बाथरूम का सेटअप लगा है। सुनील ग्रोवर लड़की बने हैं और बाथरूम में जाकर शावर लेते हैं। ये देख मनजोत शरमा जाते हैं और संजय उनके लिए सीटी बजाते हैं। बाकी लोग उन्हें देख रहे होते हैं, सुनील नहाकर दूसरे कपड़े बदलकर बाहर निकलते हैं और तभी उनकी ड्रेस खुल जाती है और सुनील खुद को संभालते हुए वहां से भागते हैं। इतने में सिद्धू बोलते हैं कि अगर ये थोड़ी देर यहां और खड़ा होता ये हॉल खाली हो जाता।
यह भी पढ़ें: फिर बेटे की मां बनीं गौहर खान, फैंस के साथ खास अंदाज में शेयर की खुशखबरी
यह भी पढ़ें: 60 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपों के बीच शिल्पा शेट्टी का रेस्टोरेंट बास्टियन होगा बंद, आखिरी दिन को करेंगी सेलिब्रेट
ये एपसोड काफी मजेदार रहा, इसमें नए-नए पापा बने सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपना अनुभव शेयर किया। उन्होंने बताया कि उनका पूरा रूटीन बदल गया है। उन्होंने कहा, “अरे पूरा शेड्यूल चेंज हो गया, अभी मैं वहीं से आ रहा हूं सुबह-सुबह। चाहे वो खाने पीने का ध्यान हो, उनके सोने का तरीका हो, आज कल रात को देर रात चल रही है पर अलग किसम की! तीन चार बजे खाना खिला रहे हो रहा।” उन्होंने आगे मजाक में कहा, “मैं तो अभी सपोर्टिंग एक्टर प्ले कर रहा हूं, जो सिर्फ वहां पे खड़े होके देख रहा है।” जब अर्चना पूरन सिंह ने डायपर ड्यूटी के बारे में पूछा, तो सिद्धार्थ ने हंसते हुए कहा, “डायपर चेंज किया है, और बिना डायपर का ‘उफ़ मोमेंट’ भी एक्सपीरियंस किया है अब तो।”