बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आशा पारेख ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। दस साल की उम्र से ही आशा पारेख ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। अपने काम के लिए एक्ट्रेस फिल्मफेयर अवॉर्ड की विजेता भी रह चुकी हैं। आशा पारेख अपनी एक्टिंग के साथ-साथ कई बार बॉलीवुड कलाकारों के साथ किये गए अपने प्रैंक के कारण भी सुर्खियों में रह चुकी हैं। एक समय ऐसा भी था जब आशा पारेख की वजह से एक्टर सुनील दत्त को नंगे पैर घर जाना पड़ा था।
सुनील दत्त से जुड़ी इस बात का खुलासा खुद आशा पारेख ने अपने इटरव्यू में किया था। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक आशा पारेख ने इंटरव्यू में कहा था, “मैंने धर्मेंद्र, जॉय मुखर्जी, जितेंद्र, सुनील दत्त, राजेश खन्ना और शम्मी कपूर के साथ सबसे ज्यादा फिल्में की हैं। मैंने उनके साथ कई प्रैंक भी किये हैं।”
आशा पारेख ने सुनील दत्त से जुड़ा किस्सा साझा करते हुए आगे कहा, “एक बार शूटिंग के दौरान मैंने स्टूडियो में कुर्सी के नीचे सुनील दत्त साहब की चप्पलें छुपा दी थीं। हालात ऐसे बन गए थे कि उन्हें नंगे पैर ही घर जाना पड़ा था। उन्हें वह चप्पल सालों बाद कुर्सी के नीचे छुपी हुई मिली थी।”
आशा पारेख ने इस बारे में आगे बताया, “मेरे को-स्टार्स के साथ मेरा कुछ इस तरह का ही व्यवहार था। वे लोग मुझे अपना बडी मानते थे।” आशा पारेख ने सेट पर की जाने वाली मस्ती को लेकर आगे कहा, “मैंने कभी भी अपनी मासूमियत नहीं खोई और मुझे लगता है कि इसी वजह से दर्शक मुझे पसंद करते थे। मेरा हमेशा से ही सबके साथ दोस्ताना व्यवहार रहता था।”
अपने एक इंटरव्यू में आशा पारेख ने बताया था कि वह शम्मी कपूर के साथ मिलकर लोगों के साथ प्रैंक किया करती थीं। ‘दिल दे के देखो’ के बारे में बात करते हुए आशा पारेख ने बताया कि डांस करते-करते अचानक शम्मी चाचू नीचे बैठ गए। सब परेशान हो गए थे कि उन्हें हो क्या गया है। वहीं बाद में पता चला कि डांस के दौरान उनका ट्राउसजर पीछे से फट गया था।