बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल ही में अपने बेटे अहान शेट्टी के बारे में फैलाई जा रही निगेटिव खबरों पर गुस्सा जताया। सुनील शेट्टी ने धमकी देते हुए कहा कि वो हर उस शख्स को बेनकाब करेंगे जो इन निगेटिव कैंपेन के लिए ज़िम्मेदार है। सुनील ने ये भी कहा कि वो प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे जिसमें वह उनके नाम सबके सामने बताएंगे। उन्होंने कहा कि अहान पर बड़ी टीम रखने का आरोप उन लोगों ने लगाया जो इस बात से नाराज़ थे कि अहान ने उनकी फिल्म की जगह बॉर्डर 2 चुनी। उन्होंने यह भी कहा कि इन निगेटिव रिपोर्ट्स की वजह से अहान को कई प्रोजेक्ट्स से निकाल दिया गया। अहान इस समय बॉर्डर 2 पर काम कर रहे हैं, जो कि ओरिजिनल वॉर मूवी का सीक्वल है, जिसमें सुनील ने यादगार रोल किया था।
Zoom Entertainment को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा कि उन्होंने अहान को सलाह दी है कि वह बॉर्डर 2 को अपनी आखिरी फिल्म की तरह ट्रीट करे। उन्होंने कहा कि यह फिल्म सालों तक स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे मौकों पर बार-बार देखी जाएगी, और अहान को इसमें अपना बेस्ट देना चाहिए। सुनील ने यह भी कहा कि अहान के पास कई फिल्मों के ऑफर थे, लेकिन उसने बॉर्डर 2 इसलिए चुनी क्योंकि उसे देश से प्यार है और उनके परिवार का इस सीरीज़ से इमोशनल अटैचमेंट है।
सुनील शेट्टी ने इस इंटरव्यू में आगे कहा, “मैंने उससे कहा कि यह फिल्म तुझे दर्शकों के दिलों में दशकों तक जिंदा रखेगी, जैसे पहली बॉर्डर ने मुझे रखा। अहान ने इस फिल्म के लिए बहुत मौके छोड़े; वह बहुत कुछ खो बैठा दूसरों के ईगो की वजह से। उसे उन फिल्मों से निकाल दिया गया, और फिर उसी पर प्रेस में इल्ज़ाम लगाया गया। कहा गया कि उसकी 10 लोगों की टीम है; लोगों ने पैसे खर्च किए ताकि उसके खिलाफ निगेटिव आर्टिकल छपवाए जा सकें। क्या आपको लगता है कि मेरे पास कनेक्शन नहीं हैं? क्या मैं ऐसा नहीं कर सकता?”
उन्होंने आगे कहा, “मैं आज भी खुद का खाना खुद खरीदता हूं। मैं आज भी अपना पैसा खर्च करता हूं, प्रोड्यूसर का नहीं। और अहान को भी मैंने ऐसे ही पाला है। मैंने पहले कभी ये नहीं कहा, लेकिन अब कह रहा हूं। यह सारी निगेटिविटी सिर्फ इसलिए फैलाई गई क्योंकि अहान बॉर्डर 2 करना चाहता था, और लोग चाहते थे कि उनकी फिल्म चले, बॉर्डर 2 नहीं। अगर यह सब ऐसे ही चलता रहा, तो मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हर एक का नाम एक्सपोज कर दूंगा। जिसकी धज्जियां उड़ानी हैं, उड़ा दूंगा। उस बच्चे की दीवानगी है बॉर्डर।”
अहान ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म तड़प से की थी, जो साल 2021 में रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म मिलन लूथरिया ने डायरेक्ट की थी और बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी। बॉर्डर 2 अहान की दूसरी फिल्म है, और यह 2026 में रिलीज़ होगी, तड़प के पांच साल बाद। बॉर्डर 2 में सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं, और इसमें वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अन्य कलाकार भी हैं। सुनील शेट्टी फिल्म केसरी वीर में शुक्रवार को नजर आएंगे।