Suniel Shetty Rejected Border Movie: साल 1997 में रिलीज हुई वॉर-एक्शन मूवी ‘बॉर्डर’ को बहुत से लोगों ने पसंद किया था। यह मल्टीस्टारर फिल्म थी, जिसमें सनी देओल, अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ समेत कई स्टार्स नजर आए थे। फिल्म की कहानी के साथ-साथ लोगों ने इसके गानों को भी काफी पसंद किया और आज भी यह उनकी जुबान पर आपको सुनने को मिल जाएंगे। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन जेपी दत्ता ने किया था और इस मूवी में अभिनेता सुनील शेट्टी ने भैरव सिंह का किरदार निभाया था।
अब हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपनी इस आइकॉनिक फिल्म को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि पहले डायरेक्टर जेपी दत्ता की वजह से उन्होंने यह फिल्म करने से मना कर दिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी सास के कहने पर इस मूवी के लिए हां कही।
जेपी दत्ता की वजह से किया मना
हाल ही में सुनील शेट्टी ने ‘रेडियो नशा’ के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने ‘बॉर्डर’ फिल्म का भी जिक्र किया और बताया कि क्यों उन्होंने आखिर भैरव सिंह का रोल शुरू में निभाने से मना कर दिया था। एक्टर ने कहा, “मैंने रोल रिजेक्ट कर दिया था, क्योंकि मैंने सुना था कि जेपी दत्ता बहुत स्ट्रिक्ट डायरेक्टर हैं। अगर वह परेशान होते है, तो गालियां भी देते थे। मैं खुद बहुत गुस्सैल स्वभाव का था।”
सास के कहने पर किया ‘हां’
सुनील शेट्टी ने आगे कहा, “जब जेपी जी मुझसे मिलने आए, तो मैंने उनसे कहा कि मैं आपसे बात करूंगा। बाद में मैंने अपने सेक्रेटरी से कहा कि मैं ये फिल्म नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि अगर उन्होंने गाली दे दी तो मैं हाथ उठा दूंगा। मुझे किसी के साथ रिश्ते खराब करना पसंद नहीं है, इसलिए मैंने सोचा की भूल जाओ, लेकिन जेपी मुझे कास्ट करने के लिए अड़े हुए थे और उन्होंने भरत शाह से संपर्क किया, जो मेरी सास को जानते थे।
विराट कोहली के अनब्लॉक करते ही राहुल वैद्य के बदले सुर, पहले क्रिकेटर को कहा था जोकर अब कही ये बात
इसके बाद मेरी सास के जरिए वो फिल्म फिर मेरे पास लौटकर आई। मेरी सास ने मुझे बैठाया और मुझे फिल्म करने के लिए राजी किया। हालांकि, मैंने उनसे कहा कि मेरी एक शर्त है। अगर कोई ऐसी स्थिति आई तो मैं फिल्म छोड़ दूंगा।” बता दें कि यह मूवी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी। इस फिल्म के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।