बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में बने रहते हैं। उन्होंने लंबे समय तक माना शेट्टी को डेट करने के बाद साल 1991 में उनसे शादी रचाई। यह वो समय था जब एक्टर इंडस्ट्री में कदम रखने ही जा रहे थे। उस समय में अक्सर स्टार्स को शादी के बंधन में बंधने से बचने की सलाह दी जाती थी, क्योंकि ऐसा कहा जाता था कि इससे उनके करियर पर असर पड़ सकता है।
हालांकि, सुनील शेट्टी ने इसके बारे में बिल्कुल नहीं सोचा, लेकिन माना से शादी करना उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं था, क्योंकि यह एक इंटरफेथ मैरिज थी और एक्टर के परिवार वाले भी इसके सख्त खिलाफ थे। अब हाल ही में पिंकविला से बात करते हुए अभिनेता ने अपने सामने आई चुनौतियों और अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे माना ने पहले दिन से उन्हें सपोर्ट किया था।
सुनील शेट्टी के माता-पिता थे खिलाफ
इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा, “वह पहले दिन से ही मेरे साथ थीं। मेरे मां-बाप साफ कह चुके थे कि शादी होने वाली नहीं है, आप शादी नहीं कर सकते।” एक्टर ने आगे बताया कि उनकी कम्युनिटी अलग थी, लेकिन मैंने कभी ऐसा नहीं सोचा। यहां तक कि माना हमेशा मुझसे कहती थी कि जब तक तुम चाहोगे कि मैं तुम्हारी लाइफ का हिस्सा रहूं, मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी। मैं यह कैसे भूल सकता हूं।
इसके आगे एक्टर ने बताया कि उन्होंने पहली फिल्म मिलते ही शादी करने का फैसला कर लिया था। सुनील शेट्टी ने कहा, “तो जब मुझे मेरी पहली फिल्म मिली, हमने उसी समय शादी करने का फैसला कर लिया। मेरी फिल्म की रिलीज से पहले ही हमारी शादी हो गई। दुनिया मुझे कहती रही कि अगर मैं शादी कर लूंगा, तो मेरी फैन फॉलोइंग कम हो जाएगी, खासकर महिलाओं के बीच। कई लोगों ने मुझे शादी न करने की भी सलाह दी, लेकिन मैंने अपना मन बना लिया था।”
एक्टर ने की पत्नी की तारीफ
एक्टर ने आगे कहा, “जब कोई ऐसा व्यक्ति जिसे आप बहुत प्यार करते हैं, आपको एक पत्नी के नजरिए से सबसे असुरक्षित प्रोफेशन में कदम रखने देता है, तो उसका सम्मान करना आपकी जिम्मेदारी बन जाती है। मैं अपने फैसलों को लेकर हमेशा साफ और ईमानदार रहा हूं। मुझे पता था कि अगर मैं फेल भी हुआ, तो भी वह मुझे कभी नहीं छोड़ेगी। हां, अगर मेरा बिहेव गलत होता या मैं कमिटेड नहीं होता, तो वह जरूर छोड़ देती। वह आत्म-सम्मान तब भी माना में था, और आज भी है।”
एक्टर ने आगे कहा, जब हमारी शादी हुई थी, तब शादी एक कमिटमेंट थी। सात फेरे लेते ही ये तय था कि साथ जन्मों तक साथ रहेंगे। यह फिल्मी डायलॉग लग रहा होगा, पर ऐसा है नहीं, ये सच्चाई है। जब आपकी उम्र बढ़ती है, तो आपको एहसास होता है कि एक अच्छी पत्नी आपके जीवन में आपके बच्चों के पालन-पोषण में कितना संतुलन लाती है।”