बॉलीवुड में प्यार के बारे में सुना होगा, आपसी बैर के बारे में भी सुना होगा और हां दोस्ती के बारे में भी सुना ही होगा। लेकिन क्या आपको यारों के यार सुनील शेट्टी की दोस्ती के बारे में पता है कि वो कितने दिलदार आदमी हैं। उनकी दोस्ती के किस्से खुद वो लोग सुनाते हैं जिनके लिए उन्होंने बहुत कुछ किया है। जैकी श्रॉफ भी उन्हीं में से एक हैं और वो बता चुके हैं कि सुनील शेट्टी ने उनके लिए क्या कुछ किया है।

‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 13वें सीजन के एक स्पेशल एपिसोड में सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ आए थे, जहां दोनों ने अपनी दोस्ती के बारे में बात की थी। सुनील शेट्टी ने बताया था कि उनकी दोस्ती 45 साल पुरानी है, ये सुनकर होस्ट अमिताभ बच्चन और ऑडियंस काफी खुश हुए। तभी जैकी श्रॉफ ने बताया कि जब उनके पिता बीमार हुए थे तो सुनील शेट्टी ने उन्हें अपना घर दे दिया था।

ये तब की बात है जब जैकी श्रॉफ अपने करियर के शुरुआती दिनों में स्ट्रगल कर रह थे। दरअसल अमिताभ ने सुनील शेट्टी से सवाल किया था कि वो जैकी श्रॉफ को कब से जानते हैं? इस सवाल पर सुनील ने कहा था, “जानता तो 50 सालों से हूं, दोस्ती 45 सालों से है। ये हमेशा कहते हैं कि मेरे लिए सुनील कपड़े निकाल कर रखा करता था लेकिन हमें उन कपड़ों के लिए पैसे मिलते थे। हमारी दुकानों को लोकप्रिय बनाने के लिए दादा बाहर सीढ़ियों पर बैठकर बातें किया करते थे और इसी से हमें पहचान मिली।”

इसके बाद जैकी ने वो किस्सा सुनाया जिससे पता चलता है कि सुनील शेट्टी दोस्ती की सच्ची मिसाल हैं। उन्होंने कहा, “मेरे डैडी को जब पेनिसिलिन का रिएक्शन हो गया था। चमड़ी निकल जाती है हाथ की। घर में बहुत लोग थे और छोटे कमरे में उनको संभाल नहीं पा रहे थे। तो सुनील ने अपना घर दे दिया था कि पापा को यहां रखो। मीरामर, जहां पर आप शूटिंग कर रहे थे मैंने डैडी को वहां रखा था। बहुत बॉन्डिंग है, प्यार है। जब नहीं भी मिलते तो प्यार दिल में रहता है।”

एक रिकॉर्डेड मेसेज में सुनील शेट्टी बताया था, “दादा को मैं फॉलो करता था जब मैंने दसवीं में था। मैं उस वक्त तेरह-चौदह साल का था। दादा हमारे लिए हीरो थे। बहुत खूबसूरत बात दादा ने कही थी, मैंने एक इंटरव्यू में पढ़ा था कि जब मैं खोली में रहता था और मां खांसती थी तो पता चलता था कि मां खांस रही है और जब बड़े घर में गए तो पता ही नहीं चला कि मां कब गुजर गईं। उस बात ने मुझे छू लिया।” ये बात सुनकर जैकी श्रॉफ रोने लगे और सुनील शेट्टी भी खुद के आंसू नहीं रोक पाए।

‘सबने उम्मीद छोड़ दी थी…’, जब अमिताभ बच्चन के लिए मिथुन चक्रवर्ती ने चीर लिया था अपना सीना, सलामती की मांगी थी दुआ | CineGram