सुनील शेट्टी का स्टाइल और उनके डायलॉग बोलने का स्टाइल 90 के दशक के सभी बच्चों के जेहन में बसी है। हालांकि अब वो फिल्मों पहले जितने एक्टिव नहीं हैं, मगर उनकी फैन फॉलोइंग अब भी कम नहीं हुई है। आज भी कई मिमिक्री आर्टिस्ट उनकी नकल करके वो स्टाइल कायम रखने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच भोपाल के एक कार्यक्रम में सुनील शेट्टी के सामने एक मिमिक्री आर्टिस्ट ने उनकी नकल की और उन्हें ये पसंद नहीं आई। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सुनील शेट्टी नाखुश नजर आ रहे हैं।
रेडिट पर वायरल वीडियो में सुनील शेट्टी मिमिक्री आर्टिस्ट को स्टेज पर कह रहे हैं, “ये भाईसाहब तब से अलग-अलग डायलॉग बोल रहे हैं जो मेरी आवाज में हैं ही नहीं। इतना घटिया मिमिक्री मैंने कभी देखा ही नहीं है। सुनील शेट्टी बोलता है तब एक मर्द की तरह बोलता है। ये एक बच्चे की तरह बोल रहे था।”
सुनील शेट्टी ने आगे कहा, “जब आप मिमिक्री करते हो तो अच्छी करनी चाहिए। खराब नकल नहीं करनी चाहिए किसी की।” इसके बाद मिमिक्री आर्टिस्ट सुनील शेट्टी से माफी मांगते हुए कहा कि वो सुनील शेट्टी की मिमिक्री करने की कोशिश कर रहा था। जिसके बाद एक्टर ने कहा, “कोशिश करना भी मत बेटा। अभी सुनील शेट्टी बनने में बहुत टाइम है। बाल बढ़ाने से कुछ नहीं होता।”
सुनील ने फिर मिमिक्री आर्टिस्ट को बच्चा बोला और फिर कहा, “सुनील शेट्टी की एक्शन फिल्में देखी नहीं है इसने। कभी बोले तो आजमा भी सकता हूं।” सुनील शेट्टी की बात सुनकर वहां मौजूद ऑडियंस तालियां बजाने लगी, वहीं उनकी मिमिक्री करने वाला शख्स शर्मिंदा हो गया।
यह खबर भी पढ़ें: करिश्मा कपूर के दीवाने हैं निरहुआ, एक्ट्रेस की फिल्म के नाम पर बना डाली 4 सुपरहिट मूवीज, लेकिन, एक बात से होती थी चिड़
दीपक आनंद की 1992 की एक्शन फिल्म ‘बलवान’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले सुनील शेट्टी ने कई फिल्मों में कमाल दिखाया है। उन्होंने ‘दिलवाले’, ‘मोहरा’, ‘गोपी किशन’ (1994), ‘बॉर्डर’ (1997), ‘हू तू तू’ (1999), ‘हेरा फेरी’, ‘रिफ्यूजी’, ‘धड़कन’ (2000), ‘आवारा पागल दीवाना’ (2002), ‘मैं हूं ना’ (2004), ‘दस’ (2005) और ‘दरबार’ (2020) जैसी यादगार फिल्मों में काम किया है। वो हाल ही में फिल्म ‘केसरी वीर’ और अमेजन एम एक्स प्लेयर के शो ‘हंटर’ सीजन 2 में भी नजर आए थे। इसके बाद अब वो कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘हेरा फेरी 3’ में नजर आएंगे।