अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी मल्टीस्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को रिलीज होने में अब बस 10 दिन का समय बाकी हैं और लोग इसे लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं, मेकर्स भी लोगों की एक्साइटमेंट को कम नहीं होने दे रहे। सोमवार को उन्होंने फिल्म का गाना ‘जाते हुए लम्हों’ का ऑडियो वर्जन लॉन्च किया, जिसे काफी प्यार मिला। वहीं, इसके इवेंट में फिल्म की कास्ट के साथ सुनील शेट्टी  भी नजर आए। वहां, अभिनेता ने अपने बेटे अहान के बारे में बात की।

बता दें कि अहान ने साल 2021 में मिलन लूथरिया की फिल्म ‘तड़प’ से डेब्यू किया था, जो बुरी तरह फ्लॉप हुई। अब यह सुनील शेट्टी के बेटे की दूसरी मूवी है। ऐसे में अभिनेता ने अहान के स्ट्रगल के बारे में बात की और खुलकर बताया कि कैसे शुरुआती असफलता का सामना करने के बाद वह मुश्किल दौर से गुजरे।

यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी ने बताया क्यों नहीं देखी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’, देओल परिवार के साथ अनबन की अफवाहों पर किया रिएक्ट

अहान को लेकर क्या बोले सुनील शेट्टी?

फिल्म के इवेंट पर अहान के बारे में बात करते हुए सुनील शेट्टी की आंखें नम हो गई। इस दौरान प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने उन्हें दिलासा दिया। ‘अन्ना’ ने कहा, “यह उसकी दूसरी फिल्म है और इतनी बड़ी फिल्म मिलना… यह बहुत ही जिम्मेदारी वाली फिल्म है।

जब अहान यह मूवी कर रहा था, मैंने तभी उससे कहा था कि अहान यह सिर्फ यूनिफॉर्म नहीं है, यह याद रखना। मैंने उससे कहा कि तुम जो भी करो, दिल से करो। मैं एक पिता के तौर पर हमेशा उनका एहसानमंद रहूंगा कि उन्होंने इतनी बड़ी फिल्म के लिए मेरे बेटे के बारे में सोचा।”

अहान ने लाइफ में बहुत कुछ झेला

सुनील ने आगे माना कि एक्टिंग डेब्यू के बाद छोटा ब्रेक लेने के बाद अहान के लिए आगे बढ़ना आसान नहीं था। सुनील शेट्टी ने कहा, “अपनी पहली फिल्म के बाद उसने थोड़ा ब्रेक लिया। आप जानते हैं, हमारी लाइफ में हमेशा उथल-पुथल रहती है। सब बोलते हैं कि सुनील शेट्टी का बेटा है काम तो बहुत ही मिलेगा है, लेकिन कहीं न कहीं अहान ने लाइफ में बहुत कुछ झेला है। मुझे खुशी है कि उसे अपनी दूसरी फिल्म के तौर पर ‘बॉर्डर 2’ मिली। उससे बढ़िया फिल्म नहीं मिल सकती थी और मैं बस दुआ करता हूं कि उसने न्याय किया हो।”

यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले मुश्किलों में फंसी यश की ‘टॉक्सिक’, टीजर को लेकर आम आदमी पार्टी ने कर्नाटक महिला आयोग में दर्ज कराई शिकायत