इस वक्त प्रियदर्शन की फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर काफी चर्चा हो रही है। दर्शकों को इस कॉमेडी ड्रामा का सालों से इंतजार था और अब जब इस फिल्म की घोषणा हुई तो बाबू भैया यानी परेश रावल ने इससे एग्जिट ले ली है। जिसके बाद अक्षय कुमार की कंपनी ने परेश रावल के खिलाफ लीगल एक्शन भी लिया है। इस बीच सुनील शेट्टी के इंटरव्यू का जिक्र हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था परेश रावल के बिना ये फिल्म अधूरी है। साथ ही उन्होंने कार्तिक आर्यन के ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा होने को लेकर भी बात की।

सुनील शेट्टी का कहना है कि उनके, अक्षय और रावल के श्याम, राजू और बाबू राव के बिना नहीं बन सकती। साथ ही उन्होंने बताया कि कार्तिक आर्यन कभी फिल्म के मुख्य किरदारों को रिप्लेस नहीं करने वाले थे।

जूम के साथ बात करते हुए सुनील शेट्टी ने अपने करियर और ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर प्लान के बारे में बात की और बताया कि सीक्वल बनाते समय फिल्म के कलाकारों को कितना महत्व दिया जाता है। परेश के फिल्म छोड़ने की घोषणा से कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था, “एक फिल्म तब आइकॉनिक बन जाती है जब दर्शक किरदारों को याद रखते हैं। ये सुनील, अक्षय और परेश नहीं हैं; ये राजू, श्याम और बाबू राव थे। कोई भी उन 3 किरदारों की जगह नहीं ले सकता, और जब कार्तिक को फिल्म के लिए चुना गया था, तब भी वो राजू की जगह नहीं लेने वाले थे, ये पूरी तरह से एक अलग किरदार था।” शेट्टी ने फिल्म की सफलता का श्रेय निर्देशक को दिया।

फिल्म में एक भूमिका के लिए आर्यन पर विचार किया गया था, लेकिन शेट्टी की तरह, रावल ने भी पिछले इंटरव्यू में स्पष्ट किया कि वो राजू की भूमिका के लिए अक्षय की जगह नहीं ले रहे थे। परेश रावल ने News18 को बताया कि कार्तिक राजू की तरह नहीं थे और उनकी एनर्जी बिल्कुल अलग थी, जो किरदार के लिए परफेक्ट नहीं थी। पहले कहा जा रहा था कि अक्षय कुमार इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं, मगर अब परेश रावल ने खुद को इसका हिस्सा ना बनाकर फैंस को हैरान कर दिया है।

अक्षय अब फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ इसका निर्माण भी कर रहे हैं। उन्होंने निर्माता फिरोज नाडियाडवाला से फिल्म के राइट्स खरीदे हैं। अक्षय अपने प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स के तहत Hera Pheri का प्रोडक्शन कर रहे हैं। परेश रावल के फिल्म छोड़ने पर अक्षय की तरफ से क्या कहा गया यहां पढ़ें…