Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में टीवी सीरियल इमली (Imlie) फेम सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। जहां बिग बॉस के घर में उन्हें वीक कंटेस्टेंट माना जा रहा है, वहीं उनके फैंस उनकी ताकत बने हुए हैं। सुंबुल तौकीर को कई बार नॉमिनेट किया गया, लेकिन एक्ट्रेस के प्रशंसकों ने भारी वोट देकर उन्हें बेघर होने से बचा लिया है। सुंबुल और शालीन भनोट की दोस्ती को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने भी इस मुद्दे को उठाया, जिसके बाद सुंबुल को फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया।

सुंबुल तौकीर के पिता पहले भी बिग बॉस के स्टेज पर आकर अपनी बेटी को शालीन भनोट और टीना दत्ता से दूर रहने की सलाह देकर गए थे। एक बार फिर बिग बॉस ने सुंबुल को कंफेशन रूम में बुलाकर कॉल के जरिए उनके पिता से उनकी बात करवाई। इस बार सुंबुल के पिता ने टीना को लेकर काफी कुछ कहा, जिसपर काफी बवाल भी हो रहा है। टीना की मां ने सुंबुल तौकीर के पिता की बात पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

बेटी को बिग बॉस में भेजकर पछता रहे सुंबुल के पिता

सुंबुल के पिता ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा,”मैंने सुंबुल को एक प्रोटेक्टिव वातावरण में पाला है। जब ऑफर आया तो मैंने सोचा कि उसे दुनियादारी समझाने का यह एक अच्छा जरिया होगा। न तो मैंने और न ही सुंबुल ने शो को फॉलो किया है, और मुझे कभी नहीं लगा कि ऐसा कुछ होगा। आज मुझे अफसोस है कि मैंने अपनी बेटी को शो में भेजने का फैसला किया। इससे उसे फायदा होने से ज्यादा नुकसान पहुंचा है।”

बेटी को बिग बॉस में नहीं देखना चाहते सुंबुल के पिता

उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहते फैंस उनकी बेटी के लिए वोट करे, जिससे वो इस हफ्ते बाहर आ जाएं। सुंबुल के पिता ने कहा, “मुझे पता है कि लोग उसे बहुत प्यार करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि अब उसे बाहर आ जाना चाहिए। जो घर में है वो मेरी बेटी नहीं है। वो पॉजिटिविटी और खुशी खो चुकी है। मैं नहीं चाहता कि वह दोबारा किसी दुख से गुजरे। इसलिए मैं उनके प्रशंसकों से अनुरोध करूंगा कि वे उन्हें वोट न दें। मैं प्रार्थना कर रहा हूं कि वह इस शनिवार को बेघर हो जाए।”

इसके अलावा उन्होंने जो टीना को लेकर कहा था उसके लिए भी सुंबुल के पिता को पछतावा है। उन्होंने कहा,”जब मैंने देखा कि सब मेरी बेटी को अटैक कर रहे हैं मेरा ब्लड प्रैशर बढ़ गया। मैं आईसीयू में था और मेरी बेटी कोशिश कर रही थी कि सुंबुल किसी तरह कुछ देर के लिए घर से बाहर आ सके। अभी भी बेहोशी की हालत में था जब मेरी बेटी ने मुझे उससे बात करने के लिए फोन दिया।

एपिसोड देखने के बाद, मैं चौंक गया कि मैंने कुछ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया, जैसे लात मारना, कमीने। मुझे अपनी भावनाओं पर पछतावा नहीं है, लेकिन मैं इसके लिए टीना और उसकी मां से माफी मांगने को तैयार हूं।” हालांकि तौकीर खान ने ये भी कहा कि टीना की मां को भी ये समझना चाहिए कि उनकी बेटी ने सुंबुल के खिलाफ जहर उगला है।