टीवी शो ‘इमली’ में लीड भूमिका निभाने वालीं एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान ने बहुत कम वक्त में ही दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बना ली है। इन दिनों सुंबुल ‘बिग बॉस’ में नजर आ रही हैं। जहां उनकी टीवी एक्टर शालीन भनोट से नजदीकियां चर्चा में हैं। वैसे तो सुंबुल सभी को पसंद आ रही हैं, लेकिन उनके चाहने वालों को शालीन भनोट से नजदीकियां बहुत परेशान कर रही हैं।

इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी घमासान भी देखने को मिल रहा है। हालांकि जब सुंबुल ने शो में एंट्री की थी तभी उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान से कहा था कि वो यहां पर किसी के साथ कनेक्शन बनाने नहीं आई हैं, उनका पूरा ध्यान बस ट्रॉफी जीतने पर है।

बिग बॉस जीवन साथी डॉट कॉम नहीं है

एक इंटरव्यू में जब एक्ट्रेस से पूछा गया था कि वह अभी इस शो के लिए काफी छोटी हैं, क्या उन्हें उनके पिता ने रिलेशनशिप को लेकर कोई वार्निंग दी है? इसके जवाब में सुंबुल ने कहा था कि “नहीं मेरे पिता ने मुझे इस बारे में कोई वार्निंग नहीं दी है, यह शो ‘जीवन साथी डॉट कॉम’ नहीं है कि मैं जाऊंगी और एक साथी ढूंढूंगी। मेरा ध्यान सिर्फ और सिर्फ शो को जीतने पर होगा। मुझे पता है लोग मेरी उम्र को देखकर मुझसे सवाल करेंगे, मैं अभी सिर्फ 18 साल की हूं लेकिन जब वह मेरे साथ एक घंटा बिताएंगे तब उन्हें मेरी मैच्योरिटी का एहसास होगा। मुझे खुद पर विश्वास है कि मैं अपने से बड़े और ज्यादा एक्सपीरियंस वाले लोगों से बेहतरीन करके दिखाऊंगी।”

सलमान खान से कही थी यह बात

शो में एंट्री के दौरान होस्ट और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से बातचीत में सुंबुल ने कहा था कि ”मैं काफी ईमानदार हूं और अपनी रियल साइड दिखाने से कभी नहीं डरती हूं, मुझे अपने लिए स्टैंड लेना आता है। अपने परिवार को अपनी ताकत बताते हुए सुंबुल ने बताया कि मैं कुछ समय से के लिए अपने पिता से दूर रह रही हूं। इमली की शूटिंग खत्म होने के बाद, मैं पापा के साथ समय बिताने के लिए काफी एक्साइटेड थी लेकिन फिर मैंने बिग बॉस करने का फैसला ले लिया।”