टीवी शो ‘इमली’ एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम सुंबुल ने शो खत्म होते ही मुंबई में अपना आशियाना खरीद लिया है। जीं हां!सुंबुल ने मुंबई में एक घर खरीदा है, जिसका वीडियो उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया है। उनके घर में इस वक्त काम चल रहा है, जल्द ही वह अपने पिता और बहन के साथ इसमें शिफ्ट होंगी। सुंबुल ने वीडियो शेयर करते हुए न सिर्फ अपना घर फैंस को दिखाया, बल्कि घर को डिजाइन कर रही इंटीरियर डिजाइनर से भी सबको मिलवाया। सुंबुल ने फैंस को घर के लिए सुझाव भी मांगे।

सुंबुल तौकीर टीवी शो इमली से घर-घर में मशहूर हो चुकी हैं। बच्चे से लेकर बड़ा तक उन्हें प्यार करता है। बिग बॉस 16 में सुंबुल ने खूब सुर्खियां बंटोरी। वह पहले शालीन और टीना की दोस्त थीं, लेकिन बाद में उनकी दोस्ती में दरार आ गई। इसके बाद वह साजिद खान की मंडली का हिस्सा बनीं और 18 हफ्तों तक शो में बनी रहीं। फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी फेवरेट सुंबुल को खूब प्यार दिया।

घर खरीदने पर सुंबुल के फैंस उन्हें ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। इसके साथ ही कई लोगों ने उन्हें घर के डिजाइन के लिए सुझाव दिए। एक फैन ने लिखा,”आपको अपने घर में मंडली के सदस्यों की फोटो भी लगानी चाहिए।” क्योंकि सुंबुल एक अच्छी एक्टर के साथ-साथ बेहतरीन डांसर भी हैं, तो एक यूजर ने उन्हें लिखा,”एक ऐसा एरिया रखना जहां शीशे लगे और उसके सामने डांस की प्रैक्टिस की जा सके।”

टीना दत्ता के साथ चल रही सुंबुल की टशन
दरअसल बिग बॉस में शालीन और सुंबुल की दोस्ती पर टीना दत्ता ने सवाल खड़े किए थे। जिसके कारण उनकी दोस्ती टूट गई थी। अब बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में सुंबुल ने टीना पर निशाना साधा है। दरअसल इंटरव्यू में उनसे रिपोर्टर बनकर टीना दत्ता से सवाल करने को कहा गया। जिसपर सुंबुल ने कहा,”मैं टीना दत्ता से सवाल पूछना चाहूंगी कि आपको कितना मजा आया अपनी बेइज्जती करवाने में।”

बात सुंबुल के वर्कफ्रंट की करें तो खबर है कि वह ‘कुंडली भाग्य’ में नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि सुंबुल ओटीटी पर डेब्यू करने की तैयारी कर रही हैं। वह ‘डियर इश्क’ में भी नजर आएंगी।