बिग बॉस 13 में Sidharth Shukla के दोस्त रहे आसिम रियाज का कहना है कि मरने से पहले सिद्धार्थ उनके सपने में आए थे। सिद्धार्थ शुक्ला का साल 2021 में हार्ट अटैक से निधन हो गया था। उनके जाने से परिवार, दोस्त के साथ-साथ उनके फैंस भी अब तक दुखी हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आसिम रियाज ने सिद्धार्थ संग अपनी दोस्ती को लेकर बात की।
सिड की बात करते हुए आसिम ने कहा,”ब्रो वो मेरे सपने में आया था। मैं कसम खा रहा हूं। मैं ये पहले से जानता था। मुझे मेरे कजिन रुहान का फोन आया, उसने मुझे बोला-भाई न्यूज ऑन करना। उसने मुझे बताया नहीं क्योंकि उसे पता था मैं कितना इमोशनल और नाजुक हूं। मैंने उसके साथ 140 दिन बिताए उस घर में और मैं उससे बहुत कनेक्टेड था। मेरे बाहर दोस्त नहीं थे और ऐसा कनेक्शन किसी से हुआ ही नहीं कभी भाई। मतलब लड़ना तो 4-4 दिन, हंसना तो 4-4 दिन।”
बता दें कि आसिम रियाज ने सिद्धार्थ की मौत के वक्त भी ये बात बताई थी। उन्होंने ट्विटर पर दोस्त के निधन पर दुख भी जताया था। उन्होंने लिखा था,”मैं तुम्हें स्वर्ग में मिलने वाल हूं। रेस्ट इन पीस सिद्धार्थ शुक्ला।” इसके अलावा आसिम ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें ‘तेरा यार हूं मैं’ गाना भी था। इस वीडियो के साथ आसिम ने लिखा था,”मैंने सुबह बिग बॉस की जर्नी का सपना देखा। और सिद्धार्थ शुक्ला अपनी वीडियो क्लिप देखकर मेरे पास आया और उसने मुझे गले लगाया। मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा है। तुम्हें दुनिया के उस तरफ मिलूंगा।”
सिद्धार्थ की जीत पर आसिम ने उठाए सवाल
आसिम रियाज ने शो के मेकर्स और चैनल पर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि चैनल नहीं चाहता था कि वह बिग बॉस जीतें। आसिम के इस बयान पर सिद्धार्थ की सबसे करीबी दोस्त शहनाज गिल ने भले ही कोई प्रतिक्रिया न दी हो, लेकिन उनके भाई शहबाज ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,”कुछ लोगों को समझ नहीं आता शेर एक ही है।” शहबाज के अलावा सिद्धार्थ के फैंस ने भी आसिम की जमकर खिंचाई की है।
बात अगर आसिम रियाज के वर्क फ्रंट की करें तो उन्होंने बतौर मॉडल और रैपर अपने करियर की शुरुआत की थी। वह बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। इसके अलावा खबर है कि वह कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप’ के दूसरे सीजन में नजर आने वाले हैं।