‘इमली’ फेम सुम्बुल तौकीर खान ने जब से ‘बिग बॉस 16’ के घर में एंट्री की तब से वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस के पिता ने दूसरी शादी है। सुंबुल ने खुद अपने पिता की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। एक्ट्रेस अपने पिता की दूसरी शादी को लेकर काफी खुश थीं।
वहीं ईद के मौके पर एक्ट्रेस के पिता ने भी अपनी दूसरी पत्नी और दोनों बेटियों के साथ तस्वीर शेयर की थी। लेकिन अब हाल ही में एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस ने अपने पिता की दूसरी शादी को लेकर बात की है और काफी कुछ कहा है।
सुंबुल तौकीर ने पिता की दूसरी शादी पर तोड़ी चुप्पी
सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सुंबुल तौकीर अपने परिवार और अपनी नई मां के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। पैपराजी ने सुंबुल से सवाल किया कि नई मां के आने पर कैसा लग रहा है?
इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि ‘मेरी फैमिली पहले भी हैप्पी थी और अब ज्यादा हैप्पी हो गई है। बहुत अच्छा लगता है मुझे कि मेरे पास एक नॉर्मल फैमिली है। पहले जितनी कम्पलीट थी हमारी फैमिली अब पूरी हो गई है।’
सौतेली बहन को लेकर कही यह बात
एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि सौतेली बहन के साथ कैसा लग रहा है। कैसा रिश्ता है? इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि ‘मेरी एक और छोटी बहन हो गई है, जो काफी परेशान करती है, लेकिन बहुत प्यारी है तो अच्छा लगता है उसके साथ।’ वहीं एक्ट्रेस से पैपराजी ने पूछा कि आप अपने पापा की शादी में सबसे ज्यादा खुश थीं। आपने हर फंक्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, सब संभाल लिया। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मुझे जो अच्छा लगा मैंने किया।’ बता दें कि सुंबुल तौकीर का जल्द ही नया गाना आने वाला है, जिसका नाम है ‘साजिशें’। इस गाने का एक्ट्रेस खूब प्रमोशन कर रही हैं।
