Sumbul Touqeer Father बिग बॉस 16 में वो सब हो रहा है जो इससे पहले किसी सीजन में नहीं हुआ। लव एंगल और ट्रायंगल तो आम बात है, लेकिन इस बार घर में अलग ही घमासान मच रहा है। ताजा एपिसोड में सुंबुल के पिता की उनसे बात करवाई गई। इस दौरान सुंबुल के पिता ने शालीन भनोट और टीना को लेकर कई ऐसी बातें कही, जिससे बाहर की दुनिया में बवाल मच गया। टीना की मां ने सुंबुल के पिता के बयान पर आपत्ति जताई है।

सुंबुल के पिता ने तोड़े शो के नियम

वीकेंड का वार में सलमान खान इसी मुद्दे को लेकर बात करते दिखेंगे। दरअसल सुंबुल के पिता ने न केवल टीना और शालीन को लेकर अपशब्द कहे, बल्कि सुंबुल को कहा कि वो वोट की चिंता न करे, बाहर उन्हें वोट मिलेंगे। साथ ही उन्होंने अपनी बेटी को गेम कैसे खेलें ये भी बताया। ये बिग बॉस शो के नियम के खिलाफ है। इसलिए बिग बॉस ने घरवालों को एक वीडियो दिखाया, जिसमें सुंबुल और उनके पिता की सारी बातचीत कंटेस्टेंट्स ने सुनी।

आमने-सामने होंगे सुंबुल-टीना-शालीन के घरवाले

वीकेंड का वार में सुंबुल के पिता की बात को लेकर बहस छिड़ने वाली है। बिग बॉस के सेट पर सुंबुल तौकीर के पिता के अलावा शालीन भनोट और टीना दत्ता के घरवाले आने वाले हैं। इस एपिसोड में जमकर धमाका होने वाला है। मिस्टर खबरी के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए एक वीडियो में दिखाया गया कि सुंबुल के पिता, शालीन भनोट के माता-पिता और टीना दत्ता की मां एक साथ बैठकर आपस में बहस कर रहे हैं।

शालीन के पिता सुंबुल के पिता कहते दिख रहे हैं कि उन्हें जो मौका दिया गया, उन्होंने उसका गलत फायदा उठाया है। इसके बाद सुंबुल के पिता टीना की मां से कहते हैं कि उनकी बेटी गंदी बाते कर रही है, क्या उन्हें नहीं लगता कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए। इसपर टीना की मां कहती हैं कि वो माफी क्यों मांगे, वो खुद अपनी बेटी को गाली सिखा रहे हैं। वीडियो देखने के बाद यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

सीजन की शुरुआत में ही ऐलान हुआ था कि इस सीजन में बिग बॉस खेल खेलने वाले हैं, अब वो ही देखने को मिल रहा है। इस सीजन में बिग बॉस का घर में काफी ज्यादा दखल देखने को मिल रहा है।