बॉलीवुड स्टार सलमान खान की जल्द आने वाली फिल्म का टाइटल ट्रैक आज रिलीज किया गया। ‘सात आसमां चीरे, सात समंदर पीरे…’ यह गाना इर्शाद कामिल ने लिखा है। वहीं विशाल-शेखर की कंपोजिशन में इसे दमदार आवाज सुखविंदर सिंह ने दी है। एक तरफ जहां गाने का म्यूजिक और लिरिक्स लोगों को पसंद आएंगे। वहीं उनके बॉडी बिल्डिंग सींस उनके फैंस के लिए एक्सट्रा ट्रीट होंगे। फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने फिल्म की तारीख की अनाउंसमेंट के साथ ही गाना भी शेयर किया। इसके बाद फिल्म की एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी टाइटल ट्रैक अपनी वॉल पर शेयर किया।
Sultan “Title Track”. https://t.co/SxLytYba9O
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) June 27, 2016
Read Also:
Sultan की रिलीज डेट पक्की, 6 जुलाई को आएगी सलमान खान और अनुष्का शर्मा की यह फिल्म