बॉलीवुड के Sultan सलमान खान सिर्फ बॉक्‍स ऑफिस पर ही नहीं, इनकम टैक्‍स रिटर्न्‍स पर भी राज करते हैं। एडवांस टैक्‍स चुकाने का पिछले वित्‍तीय वर्ष का रिकॉर्ड देखें तो सलमान सबसे आगे हैं। उन्‍होंने 20 करोड़ रुपए का एडवांस टैक्‍स जमा किया था। उनके बाद खिलाड़ी अक्षय कुमार का नंबर आता है जिन्‍होंने 16 करोड़ रुपए का एडवांस टैक्‍स चुकाया था। सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ पिछले साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड बॉलीवुड ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हुई थी। फिल्‍म ने दुनियाभर में 600 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई की थी। सलमान की दूसरी फिल्‍म -प्रेम रतन धन पायो ने भी बॉक्‍स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्‍यादा बटोरे थे।

READ ALSO: Sultan है Salman Khan की 69वीं फिल्‍म, 29 रही हैं फ्लॉप तो 6 ऑल टाइम ब्‍लॉकबस्‍टर

रणबीर कपूर, जिनकी फिल्‍म ‘बॉम्‍बे वेलवेट’ पिछले साल बॉक्‍स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी, ने 15 करोड़ रुपए एडवांस टैक्‍स चुकाया था। जबकि बादशाह शाहरुख खान ने 14 करोड़ रुपए बतौर एडवांस टैक्‍स जमा किए। महानायक अमिताभ बच्‍चन ने 8.75 कराड़ रुपए का एडवांस टैक्‍स 2015-16 में जमा किया था। चौंकाने वाली बात यह है कि मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट आमिर खान का नाम इनकम टैक्‍स चुकाने वाले बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के टॉप-15 में भी नहीं है।

READ ALSO: शाहरुख और आमिर से कम रहा है Sultan सलमान का सक्‍सेस रेट, आमिर सबसे आगे