सलमान खान की ‘सुल्‍तान’ बॉक्‍स ऑफिस पर सुनामी साबित हो रही है। फिल्‍म कमाई के नए रिकॉर्ड बनाने जा रही है। तीन दिन में ही 100 करोड़ रुपये कमाने वाली इस फिल्‍म ने शनिवार(9 जुलाई) को 37.10 करोड़ रुपये और कमा लिए। इसी के साथ फिल्‍म की कमाई 142.62 करोड़ रुपये हो चुकी है। फिल्‍म का यह पहला वीकेंड है और अनुमान है कि रविवार की कमाई जुड़ने के बाद कमाई पौने दो सौ करोड़ के पार हो सकती है।

Sultan Saturday box office collections, Sultan box office collection, Sultan Saturday collection
सुलतान, सलमान खान की यह 10वीं फिल्‍म है जो 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल हुई है।

सलमान खान और अनुष्‍का शर्मा की भूमिका वाली यह फिल्‍म ईद के मौके पर रीलीज हुई थी। सलमान की र्इद पर जितनी भी फिल्‍में रीलीज हुर्इ हैं वे सभी हिट रही हैं। ट्रेड एक्‍सपर्ट तरण आदर्श ने सुल्‍तान की कमार्इ की जानकारी देते हुए लिखा:

सुल्तान की रीलीज के वक्‍त अंदेशा जताया जा रहा था कि ईद के छह से सात जुलाई को शिफ्ट होने और एक दिन पहले ही ऑनलाइन लीक होने से नुकसान हो सकता है। लेकिन सुल्‍तान की चार दिन की कमाई ने साबित कर दिया कि सलमान खान की फिल्‍मों को बॉक्‍स ऑफिस पर रोकना नामुमकिन काम है। शनिवार को सिनेमाघरों में लगभग 90 प्रतिशत सीटें बुक थी। यह फिल्‍म सलमान खान की अब तक सबसे ज्‍यादा ओपनिंग वाली फिल्‍म साबित हुई है। इससे पहले बजरंगी भाईजान ने तीन दिन में 102.60 करोड़ और प्रेम रतन धन पायो ने 101.47 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

सलमान खान की यह 10वीं फिल्‍म है जो 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल हुई है। वे इस सूची में सबसे ऊपर हैं। इस साल सुल्‍तान तीसरी फिल्‍म है जिसने 100 करोड़ कमाए हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार की एयरलिफ्ट और हाउसफुल 3 ने भी 100 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई की थी। सलमान के बाद शाहरुख खान का नंबर आता है। उनकीह छह फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्‍यादा का बिजनेस किया है। उनके बाद अजय देवगन और अक्षय कुमार हैं, दोनों की 5-5 फिल्‍में इस लिस्‍ट में हैं। आमिर खान की 4 और ऋतिक रोशन की 3 फिल्‍मों ने 100 करोड़ से ज्‍यादा का कारोबार किया हैं।