बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों की ख्वाहिश शाहरूख, आमिर और सलमान के साथ काम करने की रहती है लेकिन इन तीनों खानों के साथ स्क्रीन साझा कर चुकी अनुष्का शर्मा ने कहा कि ज्यादा दर्शकों तक उनका काम पहुंचाने में मदद करने के लिए वह उनकी शुक्रगुजार हैं।
अनुष्का ने 2008 में ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें उन्होंने शाहरूख के साथ काम किया था और 2014 में उन्होंने ‘पीके’ में आमिर के साथ फिल्म की। वह अब सलमान के साथ ‘सुल्तान’ में दिखेंगी।
Also Read: Airlift और Lunch Box फेम निमरत कौर का ग्लैमरस अंदाज, देखें बिकनी वाला बोल्ड Photoshoot
अनुष्का ने कहा, एक अभिनेत्री के तौर पर मेरे के लिए तीनों खानों के साथ काम करना जबर्दस्त अनुभव है, जिनके पास वह हर संभव तुजर्बा है जो फिल्म उद्योग में किसी के पास हो सकता है। वे तकरबीन दो दशक से ज्यादा से है। उनके साथ काम करने के दौरान कोई भी बहुत कुछ जान सकता है और सीख सकता है। इसके अलावा, मैं बहुत अभारी हूं कि उनकी वजह से मेरा काम ज्यादा लोगों तक पहुंच रहा है।’
Also Read: Great Grand Masti की हीरोइन उर्वशी रौतेला Photoshoot के दौरान हुईं वार्डरोब मॉलफंक्शन की शिकार
28 वर्षीय अदाकार ने कहा कि हालांकि वह शीर्ष अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी है लेकिन अपने सह अभिनेताओं को चुनना कभी भी उनके दिमाग में नहीं रहता बल्कि निदेशक और पटकथा उनकी प्राथमिकता होती है। अपनी नई फिल्म ‘सुल्तान’ में वह एक हरियाणवी पहलवान की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म के निदेशक अली अब्बास जफर हैं।
Also read: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के पोते से की सैफ अली की बेटी सारा ने सगाई, वायरल हुई Promise Ring