दिग्गज एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने शनिवार को आखिरी सांसें ली। हाल में ही उन्हें तबीयत बिगड़ने के बाद दादर के सुश्रुषा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। एक्ट्रेस ने हिंदी से लेकर मराठी फिल्मों में करीब 65 साल उन्होंने काम किया था।

सुलोचना की फिल्मोग्राफी देखें तो उन्होंने साल 1942 में करियर की शुरुआत की और उनकी आखिरी फिल्म साल 2007 में आई ‘परीक्षा’ थी। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था और लोगों के ऊपर अपनी दमदार अदाकारी से गहरी छाप छोड़ी थी। लेकिन 4 जून को 94 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्ट्रेस के से निधन इंडस्ट्री में दुख की लहर दौड़ गई है। आइए बताते हैं आखिर सुलोचना के परिवार में कौन-कौन हैं।

14 साल की उम्र में हुई थी शादी

सुलोचना लाटकर की उनकी शादी सिर्फ 14 साल की उम्र हुई थी। उनकी एक बेटी हैं, जिनका नाम कंचन घाणेकर हैं। सुलोचना लाटकर 40 और 50 की दशक की बेहद ही पॉपुलर एक्ट्रेस थीं। उन्होंने अपने करियर में 10-20 नहीं बल्कि सैकड़ों फिल्मों में काम किया था। वो 50 से ज्यादा मराठी फिल्मों में नजर आई थीं और उन्होंने हिंदी इंडस्ट्री में 250 से ज्यादा फिल्में की थीं।

ऐसे तो एक्ट्रेस ने हर तरह की फिल्मों में काम किया लेकिन वो मशहूर हुईं मां का किरदार निभाकर। वो फिल्मों में अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना और धर्मेंद्र जैसे कई दूसरे बड़े सितारों की मां के रोल में दिखी थीं। इतना ही नहीं वो दिलीप कुमार और देवानंद जैसे स्टार्स के साथ भी परदे पर नजर आई थीं।

अमिताभ बच्चन के थीं बेहद करीब

एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन के बेहद करीब थीं। उन्होंने सदी के महानायक को उनके 75वें जन्मदिन पर एक चिट्ठी भेजी थी, जिसे पढ़कर एक्टर इमोशनल हो गए थे और सोशल मीडिया पर उस पल के बारे में शेयर भी किया था। एक्ट्रेस ने खत में लिखा था कि ‘मेरे प्यारे चिरंजीवी अमित जी। आज आप 75 साल के हो गए हो। मराठी में इस खास दिन को अमृतमहोत्सव कहते हैं। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वह आपकी जिंदगी में यू ही अमृतधारा बरसाते रहे।’ बता दें कि अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘मजबूर’ और ‘रेश्मा और शेरा’ जैसी फिल्मों में सुलोचना ने मां का किरदार निभाया था।