तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर अक्सर जैकलीन फर्नांडिस को लिखे लव लेटर को लेकर चर्चा में आ ही जाता है। ऐसे में अब एक बार फिर से उसने एक्ट्रेस के लिए लव लेटर लिखा है और इसमें अपने हाल-ए-दिल बयां किया है। सुकेश ने जैकलीन को बेबी गर्ल बुलाते हुए किरण राव की ‘लापता लेडीज’ का एक गाना भी डेडिकेट किया है। 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद सुकेश ने लेटर में लिखा कि उसे दिन और रात काटना मुश्किल हो रहा है।

अपने नए लेटर सुकेश चंद्रशेकर ने जैकलीन फर्नांडिस के लिए लिखा कि उसने एक्ट्रेस की नई तस्वीरों को देखा, जिसमें वो उसे बेहद ही प्यारी लगीं। उसने जैकलीन की खूबसूरती की तारीफ में लिखा कि भला कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है। इस पत्र में सुकेश ने फिल्म ‘लापता लेडीज’ का एक गाना ‘सजनी’ जैकलीन को डेडिकेट किया। सुकेश ने लेटर में लिखा कि इस गाने की हर लाइन एक्ट्रेस के लिए है। उसने ये भी कहा कि उसे खुद नहीं पता कि उसके दिन और रात जेल में बिना एक्ट्रेस से बात किए कैसे बीत रहे हैं।

सुकेश ने बताया ‘रोमियो और जूलियट’ का बॉन्ड

इसके साथ ही सुकेश चंद्रशेखर ने उस फोटो का भी जिक्र किया, जो कि उसने बर्थडे गिफ्ट के लिए दी थी। उसने उम्मीद जताई कि जैकलीन को ये पसंद आएगी। उसने कहा कि दोनों का दिल एक-दूसरे के लिए ही धड़कते हैं। सुकेश ने अपने प्यार का भरोसा दिलाया और अपने बॉन्ड को रोमियो और जूलियट के जैसा बताया। वहीं, सुकेश ने अपने पत्र में कभी भी एक्ट्रेस को ना छोड़ने का वादा किया है और बताया कि दोनों फिर से साथ होंगे।

जैकलीन का वर्कफ्रंट

आपको बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में हैं। ईडी इस मामले में जैकलीन और सुकेश पूछताछ कर रही है। एक्ट्रेस ने दिल्ली हाई कोर्ट का हाल ही में रुख भी किया था और सुकेश के उत्पीड़न से बचने की मांग करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई थी। साथ ही दावा किया था कि वो सुकेश की सोची-समझी साजिश का शिकार हुई हैं। वो निर्दोष हैं।

बहरहाल, अगर जैकलीन फर्नांडिस के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें वो नजर आने वाली हैं। उनकी अपकमिंग फिल्मों में ‘फतेह’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ जैसी मूवीज हैं।